Monday, October 2, 2023
Contact : 0191-2579073
Follow us :
Home
देश
राज्य और शहर
जम्मू-कश्मीर
बिजनेस
खेल
आस्था
राशिफल
वीडियो
E-Paper
Jammu Kashmir News
जम्मू में मिलिट्री स्टेशन और एयर फ़ोर्स सिग्नल पर मंडराते देखे गए ड्रोन
जम्मू
:
जम्मू। सेना के जवानों ने बुधवार को लगातार चौथे दिन मिलिट्री स्टेशन और वायुसेना के सिग्नल पर ड्रोन जैसी वस्तुएं उड़ती देखीं।
जम्मू रेलवे स्टेशन से जुलाई में चलेंगी विशेष रेलगाड़ियां
जम्मू
:
जम्मू। भारतीय रेलवे ने जुलाई माह से जम्मू से कुछ विशेष रेलगाड़ियों को चलाने की घोषणा की है।रेलवे प्रवक्ता के अनुसार रेलगाड़ी संख्या 04033-04034 दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी-दिल्ली जम्मू मेल एक्सप्रेस 6 जुलाई से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से चलना प्रारंभ होगी। यह रेलगाड़ी दिल्ली रेलवे स्टेशन से पांच जुलाई तक चलेगी। भारतीय रेलवे ने इस रेलगाड़ी को सप्ताह के सातों दिन चलाने का फैसला लिया है।
श्रीनगर के मल्हूरा में सुरक्षाबलों का जॉइंट ऑपरेशन, दो आतंकवादी हुए ढेर
श्रीनगर
:
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों के जॉइंट ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। भारतीय सेना के उत्तरी कमांड ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आतंकियों के पास से AK सीरीज की दो राइफलों के साथ ही युद्ध सामग्री भी बरामद हुई है।
त्राल में इंसानियत शर्मसार, आतंकियों ने डेढ़ साल की बच्ची को लातें मारीं
श्रीनगर
:
श्रीनगर। इस्लाम में बच्चों को खुदा के फरिश्ते कहा जाता है, बेटियों को बेटों से भी बढ़कर बताया गया है। इस्लाम में किसी निर्दाेष के कत्ल को इंसानियत के कत्ल के बराबर कहा गया है, लेकिन इससे धर्मांध जिहादियों को कोई फर्क नहीं पड़ता। पुलवामा जिले में त्राल के हरिपरिगाम में रविवार की रात को इंसानियत का कत्ल हुआ, एक डेढ़ साल की बच्ची को लातें मारी गईं, एक बेटी का उसकी मां और बाप के सामने ही कत्ल कर दिया गया।
खूनी नाला में वाहन गहरी खाई में गिरा, चार श्रमिकों की मौत
जम्मू
:
जम्मू। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर स्थित रामबन जिला के अंतर्गत पड़ने वाले खूनी नाले इलाके में बुधवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है। वाहन में सवार चार श्रमिकों की मौत हो गई है जबकि चार अन्य घायल हुए हैं। बचाव कार्य जारी है। इस हादसे में कुछ श्रमिक लापता भी हो गए हैं, इन सभी की तलाश जारी है।
सुंदरबनी सेक्टर में एलओसी के नजदीक फायरिंग में जवान घायल, संदिग्ध दिखे-तलाशी अभियान जारी
जम्मू
:
जम्मू। संभाग के सुंदरबनी सेक्टर में एलओसी के नजदीक मंगलवार देर रात संदिग्ध देखे जाने के उपरांत तलाशी अभियान छेड़ा गया। इस दौरान फायरिंग में एक जवान घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सेना की ओर से उक्त क्षेत्र में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।
आकाश में संदिग्ध वस्तु दिखते ही मार गिराएंगे सुरक्षा जवान
जम्मू
:
जम्मू। वायुसेना के जम्मू स्थित टेक्निकल एयरपोर्ट पर हुए ड्रोन हमले के बाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर ही नहीं, जम्मू-कश्मीर के भीतर भी सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस खतरे से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी का समुचित प्रयोग भी किया जा रहा है।सुरक्षाकर्मियों को हवा में किसी भी संदिग्ध वस्तु को देखते ही उसे मार गिराने को कहा गया है।
जारी है आतंकियों का दुस्साहस, जम्मू में लगातार तीसरी रात मिलिट्री स्टेशनों के पास दिखे ड्रोन
जम्मू
:
जम्मू। जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि एक बार फिर से शहर में तीन मिलिट्री लोकेशंस के पास संदिग्ध ड्रोन देखने को मिले हैं। जम्मू जिले के एसएसपी चंदन कोहली ने यह जानकारी दी है। सेना की ओर से पुलिस को जानकारी दी गई है कि मंगलवार को रात 12:30 बजे से सुबह 4:30 बजे के बीच रत्नुचक, कालूचक मिलिट्री स्टेशनों और सुंजवां आर्मी ब्रिगेड के पास ड्रोन देखे गए। एसएसपी चंदन कोहली ने कहा, 'सेना ने हमें बताया है कि कालूचक, रत्नुचक और सुंजवां में मंगलवार को सुबह ड्रोन देखे गए। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।'
जारी है आतंकियों का दुस्साहस, जम्मू में लगातार तीसरी रात मिलिट्री स्टेशनों के पास दिखे ड्रोन
जम्मू
:
जम्मू। जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि एक बार फिर से शहर में तीन मिलिट्री लोकेशंस के पास संदिग्ध ड्रोन देखने को मिले हैं। जम्मू जिले के एसएसपी चंदन कोहली ने यह जानकारी दी है। सेना की ओर से पुलिस को जानकारी दी गई है कि मंगलवार को रात 12:30 बजे से सुबह 4:30 बजे के बीच रत्नुचक, कालूचक मिलिट्री स्टेशनों और सुंजवां आर्मी ब्रिगेड के पास ड्रोन देखे गए। एसएसपी चंदन कोहली ने कहा, 'सेना ने हमें बताया है कि कालूचक, रत्नुचक और सुंजवां में मंगलवार को सुबह ड्रोन देखे गए। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।'
लश्कर कमांडर नदीम अबरार साजिश के तहत सुरक्षाबलों को ले गया अपने ठिकाने तक, फिर हुआ ढेर
श्रीनगर
:
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मल्हूरा पारमिपोरा इलाके में हुई मुठभेड़ में आतंकी सगंठन लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर नदीम अबरार को मार गिराया गया है। सोमवार को आतंकी अबरार को गिरफ्तार किया था। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि जहां वो छिपा हुआ था उस घर में एक एक-के 47 राइफल रखी हुई है। सुरक्षाबल जब उसे रिकवर करने पहुंचे तो अबरार का एक साथी वहां पहले से ही छिपा हुआ था। उसने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इस दौरान अबरार को गोली लग गई। वहीं जवाबी कार्रवाई में दूसरे आतंकी को सेना ने मार गिराया।
एसपीओ फयाज अहमद ह्त्या:ाजीपी कश्मीर बोले- जैश के पाकिस्तानी आतंकी समेत 2 को कर रहे ट्रैक, जल्द करेंगे ढेर
श्रीनगर
:
श्रीनगर। पुलवामा में जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की हत्या के मामले पर आज आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि घटना में जैश-ए-मोहम्मद का एक पाकिस्तानी मिलिटेंट और एक लोकल मिलिटेंट शामिल था। जिसकी पहचान हो गई है। हम उन्हें ट्रैक कर रहे हैं और बहुत जल्दी ही उनको मार गिराएंगे।
उमर अब्दुल्ला का ट्वीट- सिख और मुस्लिम समुदाय के बीच दरार पैदा करने से प्रदेश में नुकसान होगा
जम्मू
:
जम्मू। कश्मीर में दो सिख लड़कियों के मतांतरण की जम्मू-कश्मीर के मुफ्ती-ए-आजम नासिर उल इस्लाम ने कर्ड़ी निंदा की। उन्होंने मामले की जांच की मांग की है। सिख संगठनों ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर जम्मू कश्मीर में कड़ा कानून बनाने की मांग की।
प्रशासन से ड्रोन इस्तेमाल संबंधी लाइसेंस लेना जरूरी, बिना अनुमति ड्रोन रखने वालों पर कार्रवाई
जम्मू
:
जम्मू। वायुसेना के जम्मू स्थित टेक्निकल एयरपोर्ट पर हमले के लिए आतंकियों द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल किए जाने के बाद पुलिस ने प्रदेश के विभिन्न संस्थानों व लोगों के पास मौजूद ड्रोन का ब्यौरा जमा करने और उन्हेंं कब्जे में लेना शुरू कर दिया है। सिर्फ वही लोग अपने पास ड्रोन रख सकेंगे, जिन्होंने नियमों के अनुरूप इसे खरीदा होगा और नागरिक उड्डयन निदेशालय या संबंधित प्रशासन से इसके इस्तेमाल का लाइसेंस प्राप्त किया होगा।
जम्मू में तापमान एक बार फिर 40 डिग्री सेल्सियस के पार
जम्मू
:
जम्मू। उमस भरी पसीने छुड़ाती गर्मी और तेज धूप ने लोगों को जीना बेहाल कर रहा है। उमस भरी गर्मी लगातार परेशान कर रही है। जिसके चलते लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। इस गर्मी के आगे पंखे, कूलर, एसी भी नकारा साबित हो रहे हैं। उस पर बिजली की अघोषित कटौती रही-सही कमी पूरी कर रही है
पीएम मोदी की बैठक के खिलाफ कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन, सियासी मोहरे के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया
जम्मू
:
जम्मू। जम्मू कश्मीर के सियासी भविष्य को तय करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों की इस मीटिंग से ठीक पहले करीब 30 साल पहले आतंकवाद का दंश झेल चुके कश्मीरी पंडित प्रधानमंत्री की इस बैठक के खिलाफ एकजुट हो गए।
पीएम मोदी की बैठक के खिलाफ कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन, सियासी मोहरे के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया
जम्मू
:
जम्मू। जम्मू कश्मीर के सियासी भविष्य को तय करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों की इस मीटिंग से ठीक पहले करीब 30 साल पहले आतंकवाद का दंश झेल चुके कश्मीरी पंडित प्रधानमंत्री की इस बैठक के खिलाफ एकजुट हो गए।
पीएम मोदी की बैठक के खिलाफ कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन, सियासी मोहरे के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया
जम्मू
:
जम्मू। जम्मू कश्मीर के सियासी भविष्य को तय करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों की इस मीटिंग से ठीक पहले करीब 30 साल पहले आतंकवाद का दंश झेल चुके कश्मीरी पंडित प्रधानमंत्री की इस बैठक के खिलाफ एकजुट हो गए।
पीएम मोदी के साथ सर्वदलीय बैठक में पनुन कश्मीर को निमंत्रण न मिलने पर निराशा जतायी
जम्मू
:
जम्मू। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में वीरवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक में लाखों निर्वासित कश्मीरी हिन्दुओं की प्रतिनिधि आवाज़ पनुन कश्मीर को निमंत्रण न मिलने पर कश्मीरी पंडित संगठनों ने आश्चर्य व्यक्त किया है।संयोजक पनुन कश्मीर डा. अग्निशेखर ने प्रधानमंत्री को खुला पत्र लिखकर अपनी बात रखी है।
कुपवाड़ा सड़क हादसे में 8 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत, 8 लोग घायल
श्रीनगर
:
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के जिला कुपवाड़ा में वीरवार दोपहर बाद हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 महीने की बच्ची व 90 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। यही नहीं इस दौरान 8 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार कुपवाड़ा जिला अस्पताल में चल रहा है।
राजबाग में सीआरपीएफ वाहन व बस में टक्कर, एएसआइ समेत 5 जवान घायल
जम्मू
:
जम्मू। जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर स्थित राजबाग में सीआरपीएफ वाहन और यात्री बस की भिड़ंत होने पर एएसआइ समेत पांच जवान घायल हो गए। सीआरपीएफ के अनुसार दो जवानों को अधिक चोटें आई हैं और उनका इलाज कठुआ जिला अस्पताल में चल रहा है।
करंट लगने से लाइनमैन की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रख किया प्रदर्शन
जम्मू
:
जम्मू। बिजली विभाग में पिछले बीस वर्षों से बतौर डेलीवेजर लाइनमैन सेवाएं दे रहे बोधराज निवासी चट्ठा खंदवाल के परिवार वालों ने उसकी करंट लगने से मौत के बाद शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। बोधराज की बुधवार को चट्ठा खंदवाल में ही काम करते हुए बिजली के ट्रांसफार्मर से करंट लगने से मौत हो गई थी।
करंट लगने से लाइनमैन की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रख किया प्रदर्शन
जम्मू
:
जम्मू। बिजली विभाग में पिछले बीस वर्षों से बतौर डेलीवेजर लाइनमैन सेवाएं दे रहे बोधराज निवासी चट्ठा खंदवाल के परिवार वालों ने उसकी करंट लगने से मौत के बाद शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। बोधराज की बुधवार को चट्ठा खंदवाल में ही काम करते हुए बिजली के ट्रांसफार्मर से करंट लगने से मौत हो गई थी।
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नशे की तस्करी का प्रयास विफल, 135 करोड़ की हेरोइन बरामद, तस्कर हुआ ढेर
जम्मू
:
जम्मू। अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक साजिश को नाकाम बना दिया। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में नशे की खेप पहुंचाने के प्रयास को विफल बनाते हुए बीएसएफ जवानों ने न सिर्फ 27 किलोग्राम हेरोइन बरामद की बल्कि उसे यहां ला रहे तस्कर को भी मार गिराया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद की गई हेरोइन की कीमत लगभग 135 करोड़ रूपये बताई जा रही है।
जम्मू के व्यापारियों-उद्योगपतियों ने डिवीजनल कमिश्नर के समक्ष विशेष पैकेज की उठाई मांग
जम्मू
:
जम्मू। जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर डॉ. राघव लंगर ने जम्मू के विभिन्न व्यापारिक व औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना और सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया। डिवीजनल कमिश्नर कार्यालय में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे और कई मामलों में डॉ. राघव लंगर ने अधिकारियों को समस्याओं का निधान करने के लिए मौके पर ही उचित दिशा निर्देश जारी किए।
जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ पीएम मोदी की बैठक से पहले प्रदेश में हाई अलर्ट
जम्मू
:
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेताओं के साथ वीरवार यानी 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक से पहले प्रदेश में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।
शारीरिक दूरी का पालन करवाने के लिए जम्मू में दो सौ अतिरिक्त जवान तैनात
जम्मू
:
जम्मू। कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद शुरू हुए अन-लॉक में शारीरिक दूरी के नियम का पालन करवाने के लिए जम्मू पुलिस सख्त हो गई है। शहर के विभिन्न चौक चौराहों में दो सौ अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है जो शारीरिक दूरी का पालन करवाने के साथ बाजारों में लगने वाले जाम को रोकने का काम करेंगे।
राजौरी में नदी से मिला अज्ञात अधेड़ का शव
जम्मू
:
जम्मू। राजौरी जिले के सरनू गांव में शुक्रवार सुबह अज्ञात अधेड़ पुरुष का शव एक नदी से मिला और बरामद किया गया।
पीडीपी के वहीद पार्रा जम्मू जेल में शिफ्ट
जम्मू
:
जम्मू। यूएपीए के एक मामले में गिरफ्तार पीडीपी के युवा विंग के अध्यक्ष, वहीद पार्रा जिसपर कश्मीर में राजनेताओं और आतंकवादी संगठनों के बीच "सांठगांठ" का आरोप लगाया गया था, को श्रीनगर केंद्रीय जेल से जम्मू में कोट भलवाल जेल में स्थानांतरित कर दिया गया।
श्रीनगर-लेह राष्ट्रिय राजमार्ग पर यातायात निलंबित
जम्मू
:
जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को कश्मीर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर साप्ताहिक रखरखाव के मद्देनजर शुक्रवार को यातायात निलंबित रखा गया।
मां खीर भवानी की पूजा कर कश्मीरी पंडितों ने की घाटी वापसी की कामना की
जम्मू
:
जम्मू। ज्येष्ठ अष्टमी के अवसर पर कश्मीरी पंडितों ने माता क्षीर भवानी की पूजा अर्चना की। खीर, दूध फूल चढ़ाकर घर वापसी की कामना की। कश्मीरी पंडित हर साल ज्येष्ठ अष्टमी के दिन माता के मंदिर पहुंचते हैं और माता की अराधना करते हैं। समुदाय के लोगों का मानना है कि इसी दिन माता का जन्म हुआ था और इस दिन को प्रत्येक कश्मीरी पंडित पूरी श्रद्धा के साथ मनाता है।
जीएमसी जम्मू में मरने वालों में आधे से अधिक संक्रमितों में डबल म्यूटेंट की पुष्टि
जम्मू
:
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में कोरोना की दूसरी लहर के कारण बहुत से संक्रमित मरीजों की मौत हुई। विशेषतौर पर राजकीय मेडिकल कालेज व सहायक अस्पतालों में ही नौ सौ से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। अब इन मौतों का कारण डबल म्यूटेंट बी.1.617.2 को बताया जा रहा है। जीएमसी की प्रिंसिपल डा. शशि सूदन ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि युवाओं सहित अन्य मरीजों की मौत का कारण डबल म्यूटेंट बी.1.617.2 ही है।
जम्मू में बन रहे भगवान् वेंकटेश्वर के भव्य मंदिर में संस्कृत गुरुकुल बनाने की मांग
जम्मू
:
जम्मू। श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ने जम्मू में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर तिरुमला तिरुपति देवस्थान के निर्माण कार्य शुरू होने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे पूरे क्षेत्र में एक आध्यात्मिक माहौल बनेगा। देश दुनिया से लोग माता वैष्णो देवी एवं तिरुपति देवस्थान के दर्शनों के लिए आएंगे। ऐसे में जरूरी है कि इस स्थान पर एक सांस्कृतिक केंद्र भी बने। जिसमें संस्कृत गुरुकुल की स्थापना की जाए ताकि आसपास के बच्चें संस्कृति पढ़ सकें एवं उन्हें वेदों का ज्ञान हो सके।
शहर में फिर थमी गतिविधियां, सुबह चार घंटे के लिए खुली आवश्यक वस्तुओं की दुकानें
जम्मू
:
जम्मू। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन के चलते शनिवार को एक बार फिर से शहर की रफ्तार थम गई। वीकेंड लॉकडाउन में शनिवार सुबह छह से दस बजे तक केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रही और दस बजे के बाद शहर में लॉकडाउन को पूरी सख्ती के साथ लागू कर दिया गया।
'आर्टिकल 370 बहाल करेंगे....' क्लब हाउस चैट वायरल होने पर बीजेपी के निशाने पर आए दिग्विजय सिंह
जम्मू
:
जम्मू। अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। दिग्विजय सिंह ने क्लब हाउस पर चैट के दौरान कथित तौर पर कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को फिर से बहाल करने पर विचार करेंगे। दावा किया जा रहा है कि इस चैट में एक पाकिस्तानी पत्रकार भी मौजूद था।
बातचीत से कश्मीरी नेताओ को साधेगी केंद्र की मोदी सरकार
जम्मू
:
जम्मू। जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा निरस्त किये व राज्य को दो हिस्सों में विभाजित कर केंद्र शासित प्रदेश बनाये जाने के बाद अब पुनः केंद्र सरकार द्वारा "कुछ बड़ा" किये जाने की फैली अफवाहों पर विराम लगाने की कवायद के तहत जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज
जम्मू में गैर जरूरी गतिविधियों को अनुमति मिलने के बाद बाजारों व सड़को पर दिखी भीड़
जम्मू
:
जम्मू।प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह सोमवार को जम्मू जिले में भी गैर जरूरी गतिविधियां आरंभ हो गई। जिला प्रशासन की ओर से सोमवार सुबह सात बजे से सभी गैर-जरूरी गतिविधियों को भी अनुमति दी गई है लेकिन इसके लिए कुछ प्रतिबंध लागू किए गए है।
आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने आइईडी को ढूंढ निष्क्रिय बनाया
श्रीनगर
:
श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने एक बार फिर कश्मीर में बड़े आतंकी हमले को नाकाम बना दिया है। सुरक्षाबलों की सतर्कता के कारण आज एक बार फिर आतंकियों की आइईडी विस्फोट की साजिश को नाकाम बना दिया गया है। सुरक्षाबलों का कहना है कि आतंकवादियों ने यह बम विस्फोटक सामग्री 10 लीटर क्षमता वाले एक कंटनेर में लगाई थी।यदि ये हमला कामयाब हो जाता है तो सुरक्षाबलों के साथ-साथ इलाके में आसपास रहने वाले लोगों को भी इससे जानमाल को नुकसान होता।
उधमपुर के जंगलों में भीषण आग, भारतीय वायु सेना भी आग बुझाने में जुटी
जम्मू
:
जम्मू। उधमपुर जिले के घोरडी ब्लॉक के जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की मदद ली जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि दया धार के जंगलों में यह आग गत रविवार को लगी थी। देखते ही देखते आग ने पूरे जंगल को अपनी चपेट में ले लिया और हजारों पेड़ इसकी चपेट में आकर जलकर राख हो गए।इससे पहले की यह आग और नुकसान पहुंची भारतीय वायु सेना को अग्निशमन अभियान में शामिल किया गया।
पुलवामा में शहीद मेजर धौंदियाल की कश्मीरी पंडित पत्नी सेना में शामिल, लेफ्टिनेंट जनरल ने कंधे पर लगाए स्टार
जम्मू
:
जम्मू। पुलवामा में शहीद हुए अपने पति मेजर विभूति शंकर धौंदियाल के पदचिह्नों पर चलते हुए कश्मीर मूल कि निकिता कौल शनिवार को सेना में शामिल हो गयीं। सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने तमिलनाडु के चेन्नई में अधिकारियों की प्रशिक्षण अकादमी में उनके कंधों पर स्टार लगाए। रक्षा मंत्रालय, उधमपुर के जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस समारोह का एक संक्षिप्त वीडियो साझा किया है। पीआरओ उधमपुर ने ट्वीट किया, ‘‘पुलवामा में प्राण न्योछावर करने वाले मेजर विभूति शंकर धौंदियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। उन्हें सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि देते हुए आज उनकी पत्नी निकिता कौल ने सेना की वर्दी पहन ली। यह उनके लिए गर्व का मौका होगा क्योंकि सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट वाई के जोशी ने उनके कंधे पर स्टार लगाए।’’
जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक परिषद ने कोविड पीड़ितों के परिवारों के लिए विशेष सहायता योजना 'सक्षम' को मंजूरी दी
जम्मू
:
जम्मू। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में यहां हुई प्रशासनिक परिषद (एसी) बैठक में कोविड पीड़ितों के परिवारों को कोविड मोरेलिटीज (एसएएससीएम/सक्षम) के लिए विशेष सहायता योजना के माध्यम से वित्तीय राहत देने को मंजूरी दी। इस योजना का उद्देश्य उन परिवारों का भरण-पोषण सुनिश्चित करना है जिन्होंने अपना एकमात्र कमाने वाला खो दिया है।
कुपवाड़ा में हथियारों की तस्करी का प्रयास नाकाम, हथियार-गोलाबारूद बरामद
श्रीनगर
:
श्रीनगर। कश्मीर पुलिस की सतकर्ता ने एक बार फिर आतंकवादियों को भारी क्षति पहुंचाई है। कश्मीर में आतंकी हमलों को बढ़ाने के इरादे से आतंकवादी संगठनों द्वारा जिला कुपवाड़ा में की जा रही हथियारों की तस्करी को नाकाम बनाते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद किया है।
जम्मू में जून के पहले हफ्ते में खुल सकती है शराब की दुकानें
जम्मू
:
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आबकारी नीति 2021-22 के तहत जून महीने क पहले हफ्ते से शराब की दुकानें खुलने की संभावना है। प्रदेश में 31 मार्च से शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद पड़ी है जिससे सरकार को हर महीने करीब 100 से 120 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा हो रहा है।
गर्मी दिखाने लगी अपना असर, पारा 42 डिग्री सेल्सियस डिग्री तक उछला
जम्मू
:
जम्मू। मई के पहले तीन सप्ताह मौसम की अठखेलियों के बीच मौसम राहत भरा रहा लेकिन अब गर्मी अपना विकराल रूप दिखाने लगी है। पूरे जम्मू-कश्मीर में तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है। जम्मू में शुक्रवार को इस मौसम में पहली बार पारा 42 डिग्री सेल्सियस डिग्री पहुंच गया। शुक्रवार सुबह से ही गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया था।
जम्मू पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों से वसूला 21 लाख रुपये का जुर्माना
जम्मू
:
जम्मू। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों से जम्मू पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। जम्मू पुलिस का कहना है कि वे सड़कों पर लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात है और लोग बिना बजह घरों से ना निकले। केवल आवश्यक सेवाओं जुड़े लोग ही अपने घरों से निकले या फिर मेडिकल इमरजेंसी होने पर ही लोग बाहर आए।
शराब की तस्कर ने कार में बना रखा था गुप्त बॉक्स, पुलिस ने पकड़ा
जम्मू
:
जम्मू। कोरोना कर्फ्यू में शराब की कालाबाजारी धड़ल्ले से जारी है। ऐसे में पुलिस नाकों से बचने के लिए शराब की तस्करी करने वाले लोग नए-नए तरीके अपना रहे हैं। गाड़ीगढ़ में पुलिस ने एक कार चालक को शराब की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
बीएसएफ की गोली से घायल हुए पाकिस्तानी घुसपैठिए ने दम तोड़ा
जम्मू
:
जम्मू। भारतीय इलाके में घुसपैठ करने के प्रयास के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों की गोली का निशाना बने पाकिस्तानी घुसपैठिए ने उपचार के दौरान जीएमसी अस्पताल में दम तोड़ दिया। पाकिस्तानी घुसपैठिया 27 वर्षीय आसिम पुत्र इशरार कासिम निवासी पाकिस्तान 18 मई को रात के अंधेरे में पाकिस्तानी से भारतीय सीमा में घुसा था और जब सीमा सुरक्षा बल के जवानों की उस पर नजर पड़ी तो उन्होंने उसे अपनी जगह खड़े रहकर आत्मसमर्पण करने के लिए कहा।
लोगों की मदद कर मोदी सरकार का सत्ता में 7वां साल मनाएगी प्रदेश भाजपा
जम्मू
:
जम्मू। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार के सत्ता में सात साल पूरे होने काे जम्मू कश्मीर में कोरोना प्रभावित लोगों की मदद कर मनाएगी। प्रदेश भाजपा ने 30 मई को प्रदेश में बूथ स्तर पर लोगों को कोरोना से बचाने के लिए सामान बांटने की बड़े पैमाने पर तैयारी की है। पार्टी नेता व कार्यकर्ता लोगों में मास्क, सैनिटाइजर, कोरोना की रोकथाम संबंधी अन्य सामान बांट कर उनका हौंसला बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 मई 2019 को लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
अनंतनाग से बड़ी मात्रा में नशीले प्रदार्थ बरामद
श्रीनगर
:
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में नशीले पदार्थों की बड़ी खेप बरामद की। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस को अनंतनाग के ग्राम क्रंडिगाम बिजबेहरा में मादक पदार्थ छुपकर रखे जाने की सूचना मिली थी।
थन्नामंडी दुर्घटना में महिला की मौत, पति-बेटा घायल
जम्मू
:
जम्मू। राजौरी जिले के थन्नामंडी इलाके में वीरवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसके पति व बेटे को इस हादसे में गंभीर चोटें आई हैं। दोनों घायलों को थन्नामंडी प्राइमरी हेल्थ सेंटर में प्राथमिक उपचार प्रदान करने के बाद जिला राजौरी के राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल में रेफर कर दिया है। वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
जेल में बंद तहरीक-ए-हुर्रियत के प्रधान दिवंगत सहराई के दोनों बेटे कोरोना पॉजिटिव पाए गए
श्रीनगर
:
श्रीनगर। कुपवाड़ा जिला की जेल मेंं बंद तहरीक-ए-हुर्रियत के दिवंगत प्रधान मोहम्मद अशरफ सहराई के दोनों बेटे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पुलिस ने गत 15 मई को सहराई के दोनों बेटों मुजाहिद सहराई और राशिद सहराई को श्रीनगर के बुलबुल बाग बरजुल्ला स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। उन्हें गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया गया था।
बेकाबू गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ा
जम्मू
:
जम्मू। दोमाना के मुट्ठी इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला।
टी स्टॉल पर देशी शराब बेचता दुकानदार गिरफ्तार, 25 बोतलें की बरामद
जम्मू
:
जम्मू। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने के लिए प्रशासन द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के दौरान शराब की दुकानें बंद होने का लाभ उठाकर कुछ लोग चोरी छुपे शराब की तस्करी करने का काम कर रहे हैं। ऐसे ही एक ताजा मामले में चिन्नौर पुलिस ने इलाके के एक टी स्टाॅल से 25 बोतल देसी शराब की बरामद कर ली।
डिवकाम जम्मू ने किया वेयर हाउस का दौरा, वार रूम बनाने के लिए फेडरेशन को सराहा
जम्मू
:
जम्मू। जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर डॉ. राघव लंगर ने बुधवार की सुबह जम्मू की सबसे बड़ी अनाज मंडी वेयर हाउस-नेहरू मार्केट का दौरा किया। इस दौरान ट्रेडर्स फेडरेशन वेयर हाउस-नेहरू मार्केट के प्रधान दीपक गुप्ता व अन्य पदाधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।
जम्मू-कश्मीर में पंचायत स्तर पर टीकाकरण और प्रशिक्षण केंद्र जरूरी: देवेंद्र सिंह राणा
जम्मू
:
जम्मू। नेशनल कांफ्रेंस के संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा ने पंचायत स्तर पर कोविड केयर केंद्र खोलने की सराहना करते हुए कहा कि इन सभी केंद्रों को सभी सुविधाओं से लैस किया जाना चाहिए और टीकाकरण एवं परीक्षण केंद्र भी इन्हीं केंद्रों में शुरू किए जाने चाहिए।
महामारी ने चौपट की पढ़ाई, दो साल के पीजी कोर्स अब तीन साल में होंगे पूरे
जम्मू
:
जम्मू। कोरोना की वजह से अकादमिक सत्र के लेट हो जाने से दो साल के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स अब तीन साल में होंगे। जम्मू विश्वविद्यालय के चालीस से अधिक पीजी कोर्स के पहले सेमेस्टर की परीक्षा जून के पहले सप्ताह में आनलाइन होगी।
ट्रैक्टर खाई में गिरने से दो की मौत
जम्मू
:
जम्मू। राजौरी जिले में रात में हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.
कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर सतवारी में तीन दुकानदारों पर मामला दर्ज
जम्मू
:
जम्मू। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने के लिए प्रशासन द्वारा लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के दौरान नियमों को ताक पर रखकर दुकानें खोलने वाले दुकानदारों के विरूद्ध सतवारी पुलिस में कठोर कार्रवाई की।
अब रंग दिखाएगी गर्मी, जम्मू में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की संभावना
जम्मू
:
जम्मू। पिछले सप्ताह मौसम की आंखमिचौली के बीच तापमान सामान्य से नीचे बना रहा। लोगों ने मौसम का खूव लुत्फ उठाया लेकिन अब इस सप्ताह गर्मी अपने रंग दिखाने लगेगी। जम्मू का पारा चढ़ने लगेगा। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की संभावना है।
आठ जिलों में हाई रिस्क ग्रुप के लिए विशेषज्ञ टीकाकरण अभियान शुरू
जम्मू
:
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में 18 से 45 साल तक के आयु वर्ग में हाई रिस्क ग्रुप के लिए आठ जिलों में विशेष टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। चिन्हित वगों केे लोगों को ही इस अभियान के तहत कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। इसके लिए अलग-अलग जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं आर इनमें इन्हीं वगों के लोगों का टीकाकरण हो रहा है। एक दिन पहले ही मुख्य सचिव बवीआर सुब्रहमण्यम की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में रिस्क ग्रुप के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था।
मवेशियों की तस्करी करता एक गिरफ्तार, अन्य फरार
जम्मू
:
जम्मू। जिला पुलिस की खुफिया विंग (डीएसबी) के जवानों ने मंगलवार सुबह सीमांत क्षेत्र मीरा साहिब से कश्मीर की ओर ले जाए जा रहे 8 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाया। इन मवेशियों को एक वाहन में क्रूरता के साथ बांधकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस दौरान कुछ लोग भागने में भी कामयाब हो गए।
Popular News
जम्मू में मिलिट्री स्टेशन और एयर फ़ोर्स सिग्नल पर मंडराते देखे गए ड्रोन
जम्मू रेलवे स्टेशन से जुलाई में चलेंगी विशेष रेलगाड़ियां
श्रीनगर के मल्हूरा में सुरक्षाबलों का जॉइंट ऑपरेशन, दो आतंकवादी हुए ढेर
त्राल में इंसानियत शर्मसार, आतंकियों ने डेढ़ साल की बच्ची को लातें मारीं
खूनी नाला में वाहन गहरी खाई में गिरा, चार श्रमिकों की मौत