Jammu Kashmir News

जारी है आतंकियों का दुस्साहस, जम्मू में लगातार तीसरी रात मिलिट्री स्टेशनों के पास दिखे ड्रोन

जारी है आतंकियों का दुस्साहस, जम्मू में लगातार तीसरी रात मिलिट्री स्टेशनों के पास दिखे ड्रोन जम्मू: जम्मू। जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि एक बार फिर से शहर में तीन मिलिट्री लोकेशंस के पास संदिग्ध ड्रोन देखने को मिले हैं। जम्मू जिले के एसएसपी चंदन कोहली ने यह जानकारी दी है। सेना की ओर से पुलिस को जानकारी दी गई है कि मंगलवार को रात 12:30 बजे से सुबह 4:30 बजे के बीच रत्नुचक, कालूचक मिलिट्री स्टेशनों और सुंजवां आर्मी ब्रिगेड के पास ड्रोन देखे गए। एसएसपी चंदन कोहली ने कहा, 'सेना ने हमें बताया है कि कालूचक, रत्नुचक और सुंजवां में मंगलवार को सुबह ड्रोन देखे गए। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।'

जारी है आतंकियों का दुस्साहस, जम्मू में लगातार तीसरी रात मिलिट्री स्टेशनों के पास दिखे ड्रोन

जारी है आतंकियों का दुस्साहस, जम्मू में लगातार तीसरी रात मिलिट्री स्टेशनों के पास दिखे ड्रोन जम्मू: जम्मू। जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि एक बार फिर से शहर में तीन मिलिट्री लोकेशंस के पास संदिग्ध ड्रोन देखने को मिले हैं। जम्मू जिले के एसएसपी चंदन कोहली ने यह जानकारी दी है। सेना की ओर से पुलिस को जानकारी दी गई है कि मंगलवार को रात 12:30 बजे से सुबह 4:30 बजे के बीच रत्नुचक, कालूचक मिलिट्री स्टेशनों और सुंजवां आर्मी ब्रिगेड के पास ड्रोन देखे गए। एसएसपी चंदन कोहली ने कहा, 'सेना ने हमें बताया है कि कालूचक, रत्नुचक और सुंजवां में मंगलवार को सुबह ड्रोन देखे गए। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।'

लश्कर कमांडर नदीम अबरार साजिश के तहत सुरक्षाबलों को ले गया अपने ठिकाने तक, फिर हुआ ढेर

लश्कर कमांडर नदीम अबरार साजिश के तहत सुरक्षाबलों को ले गया अपने ठिकाने तक, फिर  हुआ ढेर श्रीनगर: श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मल्हूरा पारमिपोरा इलाके में हुई मुठभेड़ में आतंकी सगंठन लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर नदीम अबरार को मार गिराया गया है। सोमवार को आतंकी अबरार को गिरफ्तार किया था। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि जहां वो छिपा हुआ था उस घर में एक एक-के 47 राइफल रखी हुई है। सुरक्षाबल जब उसे रिकवर करने पहुंचे तो अबरार का एक साथी वहां पहले से ही छिपा हुआ था। उसने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इस दौरान अबरार को गोली लग गई। वहीं जवाबी कार्रवाई में दूसरे आतंकी को सेना ने मार गिराया।

जम्मू में बन रहे भगवान् वेंकटेश्वर के भव्य मंदिर में संस्कृत गुरुकुल बनाने की मांग

जम्मू में बन रहे भगवान् वेंकटेश्वर के भव्य मंदिर में संस्कृत गुरुकुल बनाने की मांग जम्मू: जम्मू। श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ने जम्मू में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर तिरुमला तिरुपति देवस्थान के निर्माण कार्य शुरू होने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे पूरे क्षेत्र में एक आध्यात्मिक माहौल बनेगा। देश दुनिया से लोग माता वैष्णो देवी एवं तिरुपति देवस्थान के दर्शनों के लिए आएंगे। ऐसे में जरूरी है कि इस स्थान पर एक सांस्कृतिक केंद्र भी बने। जिसमें संस्कृत गुरुकुल की स्थापना की जाए ताकि आसपास के बच्चें संस्कृति पढ़ सकें एवं उन्हें वेदों का ज्ञान हो सके।

पुलवामा में शहीद मेजर धौंदियाल की कश्मीरी पंडित पत्नी सेना में शामिल, लेफ्टिनेंट जनरल ने कंधे पर लगाए स्टार

पुलवामा में शहीद मेजर धौंदियाल की कश्मीरी पंडित पत्नी सेना में शामिल, लेफ्टिनेंट जनरल ने कंधे पर लगाए स्टार जम्मू: जम्मू। पुलवामा में शहीद हुए अपने पति मेजर विभूति शंकर धौंदियाल के पदचिह्नों पर चलते हुए कश्मीर मूल कि निकिता कौल शनिवार को सेना में शामिल हो गयीं। सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने तमिलनाडु के चेन्नई में अधिकारियों की प्रशिक्षण अकादमी में उनके कंधों पर स्टार लगाए। रक्षा मंत्रालय, उधमपुर के जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस समारोह का एक संक्षिप्त वीडियो साझा किया है। पीआरओ उधमपुर ने ट्वीट किया, ‘‘पुलवामा में प्राण न्योछावर करने वाले मेजर विभूति शंकर धौंदियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। उन्हें सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि देते हुए आज उनकी पत्नी निकिता कौल ने सेना की वर्दी पहन ली। यह उनके लिए गर्व का मौका होगा क्योंकि सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट वाई के जोशी ने उनके कंधे पर स्टार लगाए।’’