National News

चीन को दो टूक- जब तक हर जगह डिसइंगेजमेंट नहीं होता, पूर्वी लद्दाख में पीछे नहीं हटेगी सेना

चीन को दो टूक- जब तक हर जगह डिसइंगेजमेंट नहीं होता, पूर्वी लद्दाख में पीछे नहीं हटेगी सेना नई दिल्‍ली: नई दिल्‍ली। सीमा पर तनाव वाली अन्‍य जगहों को लेकर भारत और चीन के बीच बातचीत रुक गई है, ऐसे संकेत मिल रहे हैं। इस बीच, भारत ने साफ कहा है कि जब तक तनाव वाले सभी इलाकों में डिसइंगेजमेंट नहीं होता, तब तक पूर्वी लद्दाख में सेना पीछे नहीं हटेगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अनुराग श्रीवास्‍ताव ने कहा कि हमारी अपेक्षा है कि चीन यह सुनिश्चित करेगा कि जल्‍द से जल्‍द बाकी इलाकों में डिसइंगेजमेंट पूरा हो। उन्‍होने कहा, "यह हमारी अपेक्षा है कि डब्ल्यूएमसीसी और वरिष्‍ठ कमांडर्स की बैठकों, दोनों के जरिए चीनी पक्ष हमारे साथ मिलकर यह सुनिश्चित करे कि बाकी इलाकों में जल्‍द से जल्‍छ डिसइंगेजमेंट पूरा हो।"

फारूक अब्दुल्ला को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, कोर्ट ने कहा- देशद्रोह नहीं सरकार से अलग राय रखना

फारूक अब्दुल्ला को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, कोर्ट ने कहा- देशद्रोह नहीं सरकार से अलग राय रखना नई दिल्ली: नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के एक मामले को लेकर दाखिल एक याचिका को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ देशद्रोह कार्यवाही करने के आदेश जारी करने के लिए याचिका दाखिल की गई थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि 'सरकार की राय से अलग और असहमति वाली राय रखने वाले विचारों की अभिव्यक्ति को देशद्रोह नहीं कहा जा सकता।

जम्मू कश्मीर में ओबीसी, अजा के लिए बढाएं आरक्षण : बसपा

जम्मू कश्मीर में ओबीसी, अजा के लिए बढाएं आरक्षण : बसपा नयी दिल्ली: नयी दिल्ली। राज्यसभा में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के एक सदस्य ने सरकार से मांग की कि जम्मू कश्मीर में अन्य पिछडा वर्ग और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण बढा कर अन्य राज्यों के समान किया जाए। शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए बसपा के राजा राम ने कहा कि जम्मू में अन्य पिछडा वर्ग की आबादी 35 फीसदी है और उन्हें केवल दो फीसदी ही आरक्षण प्राप्त है जबकि अन्य राज्यों में ओबीसी के लिए आरक्षण 14 फीसदी और कहीं 27 फीसदी है। राजा राम ने कहा कि इसी तरह जम्मू कश्मीर में अनुसूचित जाति के लोगों की आबादी 17 फीसदी है और उन्हें आठ फीसदी आरक्षण मिला है जबकि अन्य राज्यों में उन्हें 15 फीसदी आरक्षण प्राप्त है। बसपा सदस्य ने मांग की कि जम्मू कश्मीर में अन्य पिछडा वर्ग और अनुसूचित जाति के लोगों के लिए आरक्षण बढा कर उतना किया जाए जितना अन्य राज्यों में है।

राजनाथ के बयान से ऐसे बिलबिलाया ड्रैगन, चीन ने कबूला गलवान घाटी का वह सच, जो अब तक छुपाता फिर रहा था

राजनाथ के बयान से ऐसे बिलबिलाया ड्रैगन, चीन ने कबूला गलवान घाटी का वह सच, जो अब तक छुपाता फिर रहा था नई दिल्ली: नई दिल्ली। सीमा पर जारी तनाव के बीच 15 जून को गलवान घाटी में भारतीय सेना के पराकर्म के आगे चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी पस्त हो गई थी, इसका सबूत खुद चीन ने दे दिया है। करीब तीन महीने बाद आखिरकार चीन ने माना है कि गलवान घाटी में हुए खूनी संघर्ष में ड्रैगन की सेना के सौनिकों की भी मौतें हुई थीं। अमेरिकी अखबार न्यूजवीक ने पिछले दिनों दावा किया था कि चीन के 60 सैनिकों की मौत हुई थी, मगर अब तक चीन का औपचारिक तौर पर कबूलनामा नहीं आया था। मगर, राजनाथ सिंह के एक बयान के बाद ही चीन के मुखपत्र ने गलवान घाटी का सच उगल दिया और उसने माना है कि भारतीय सेना के शौर्य के आगे ड्रैगन की सेना बेदम साबित हुई थी।

हर्ड इम्यूनिटी के पैमाने पर बंटे वैज्ञानिक, कोई 10% संक्रमित आबादी को मान रहे पर्याप्त तो कोई 70% की कर रहे वकालत

हर्ड इम्यूनिटी के पैमाने पर बंटे वैज्ञानिक, कोई 10% संक्रमित आबादी को मान रहे पर्याप्त तो कोई 70% की कर रहे वकालत नई दिल्ली: नई दिल्ली। कोरोना काल में हर्ड इम्युनिटी की चर्चा गरम है। वैज्ञानिक कहते हैं कि हर्ड इम्युनिटी तभ विकसित हो सकती है जब 70% आबादी में कोरोना वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाए। प्रतिरोधक क्षमता या तो वैक्सीन से तैयार हो सकती है या फिर वायरस के संक्रमित होने के कारण शरीर में ऐंटिबॉडी विकसित हो जाने से। अब शोधकर्ताओं का कहना है कि हर्डि इम्यूनिटी के लिए 70% की जगह 50% आबादी का वायरस के प्रति इम्यून होना ही काफी है। अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स को इंटरव्यू देने वाले एक दर्जन से ज्यादा वैज्ञानिकों ने यह सीमा 50% से भी नीचे रखने पर जोर दिया।

सेना से लेकर जम्मू-कश्‍मीर तक... पाकिस्‍तान के बिछाए 'स्‍पाई ट्रैप' का कच्‍चा चिट्ठा

सेना से लेकर जम्मू-कश्‍मीर तक... पाकिस्‍तान के बिछाए जम्मू: नई दिल्ली। पाकिस्तानी इंटर-सर्विसिज इंटेजिलेंस (आईएसआई) के जासूस पाकिस्‍तानी हाई कमिशन में काम करते हुए इन्‍फॉर्मेशन जुटा रहे थे। रविवार को उन्‍हें रंगे हाथ क्‍लासिफाइड डॉक्‍युमेंट एक्‍सचेंज करते पकड़ा गया। उनकी गिरफ्तारी ने पाकिस्‍तान के 'स्‍पाई ट्रैप' का नक्‍शा सामने रख दिया है। आईएसआई के ये जासूस खुद को 'कारोबारी' बताकर डिफेंस ऑफिसर्स से मिलते। उनसे कहते कि 'न्‍यूज रिपोर्टर्स' के लिए इन्‍फॉर्मेशन ले रहे हैं। जानकारी हाथ लगते ही आईएसआई तक पहुंचा दी जाती। पाकिस्‍तान की प्‍लानिंग जम्मू-कश्‍मीर से लेकर मिलिट्री तक के सीक्रेट्स हासिल करने की है।

31 मई तक बढ़ सकता है लॉकडाउन, जानिए कहां किस तरह की छूट संभव

31 मई तक बढ़ सकता है लॉकडाउन, जानिए कहां किस तरह की छूट संभव नई दिल्ली: नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर देशभर में लागू लॉकडाउन 3.0 की मियाद रविवार को खत्म हो रही है। अभी वायरस जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसे देखते हुए तीसरी बार लॉकडाउन का बढ़ना तय है, जिसका संकेत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में दिया था। लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि लॉकडाउन 4.0 में कई तरह की छूट दिए जाने की संभावना है। इस बारे में अब किसी भी वक्त ऐलान जा सकता है। सबसे पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया था। बाद में इसे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया। उसे भी बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया। अब तीसरी बार लॉकडाउन फिर बढ़ने वाला है।

जम्मू कश्मीर के डीजी जेल से कश्मीरी बंदियों ने मांगी माफी, मुख्यधारा में वापसी की जताई प्रतिबद्धता

जम्मू कश्मीर के डीजी जेल से कश्मीरी बंदियों ने मांगी माफी, मुख्यधारा में वापसी की जताई प्रतिबद्धता वाराणसी: वाराणसी। जम्मू कश्मीर के डीजी जेल वीके सिंह ने गुरुवार को वाराणसी के केंद्रीय कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर के जेल में कैद बंदियों से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना। इस दौरान कुछ बंदियों ने उनसे बातचीत में कहा कि हमें माफी दे दी जाए, हम समाज के साथ मुख्यधारा में जुड़कर जीना चाहते हैं। बंदियों ने अपनी समस्या बताई तो बंदियों ने कहा कि अधिक दूरी होने के कारण परिजनों से मुलाकात नहीं हो पा रही है। बताया कि कभी-कभी वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात हो पाती है, उन्हें कहीं पास के जेल में स्थानांतण करने का आग्रह किया। कहा कि उनको वापस कश्मीर जेल भेज दिया जाए तो परिजनों से मुलाकात होती रहेगी और अगर सरकार उनको माफी देती है तो वह समाज की मुख्य धारा में लौटना चाहते हैं।

कश्मीर पर पाक पीएम इमरान का नया पैंतरा, 5 फरवरी को कश्मीरियों के लिए एकजुट होने की अपील

कश्मीर पर पाक पीएम इमरान का नया पैंतरा, 5 फरवरी को कश्मीरियों के लिए एकजुट होने की अपील इस्लामाबाद: इस्लामाबाद। यूएन सिक्यॉरिटी कॉउंसिल में कश्मीर पर चर्चा कराने में नाकाम रहने के बाद हताश इमरान खान ने नई चाल चली है। नया पैंतरा पाकिस्तानी अवाम को कश्मीर पर बरगलाने का है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा है कि कश्मीर के लोगों के समर्थन में 5 फरवरी को जनता घरों से बाहर निकले। पाकिस्तान में 5 फरवरी कश्मीर डे के तौर पर मनाया जाता है। एक तरफ तो इमरान पाकिस्तान की आर्थिक तरक्की के लिए भारत के साथ संबंध में सुधार की जरूरत बताते हैं तो दूसरी तरफ वह अपने यहां पाले आतंकवादियों के दबाव में भी दिखते हैं।

हैदराबाद गैंगरेप मर्डर: जिस फ्लाइओवर के नीचे डॉक्टर से दरिंदगी, वहीं मारे गए चारों आरोपी

हैदराबाद गैंगरेप मर्डर: जिस फ्लाइओवर के नीचे डॉक्टर से दरिंदगी, वहीं मारे गए चारों आरोपी हैदराबाद: हैदराबाद। हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के गैंगरेप और मर्डर के 10 दिन बाद चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर वी.सी सज्जनार ने इन आरोपियों के ढेर होने की पुष्टि करते हुए कहा कि इन लोगों ने उस वक्त भागने की कोशिश की थी, जब इन्हें मौका-ए-वारदात पर क्राइम सीन दोहराने के लिए ले गई थी। कमिश्नर वीसी सज्जनार ने कहा कि यह घटना सुबह 3 बजे से 6 के बीच की है। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर में गैंगरेप और मर्डर के आरोपी मोहम्मद आरिफ, नवीन, शिवा और चेन्नाकेशवुलु मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं मौके पर पहुंच गया हूं और जल्द ही अन्य जानकारियां भी साझा की जाएंगी।

एनआईए की वॉन्टेड लिस्ट में पाक राजनयिक, 26/11 जैसे आतंकी हमले की साजिश का आरोप

एनआईए की वॉन्टेड लिस्ट में पाक राजनयिक, 26/11 जैसे आतंकी हमले की साजिश का आरोप नई दिल्ली: नई दिल्ली। ऐसा शायद पहली बार ही हुआ है, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तानी डिप्लोमैट को अपनी वॉन्टेड लिस्ट में शामिल किया है और उनकी जानकारी हासिल करने के लिए फोटो जारी किया है। एनआईए ने आमिर जुबैर सिद्दीकी समेत दो अन्य पाकिस्तानी अधिकारियों को इस लिस्ट में शामिल किया है। आमिर जुबैर सिद्दीकी कोलंबो स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में वीजा काउंसलर के तौर पर तैनात हैं। इन लोगों पर अमेरिका और इजरायल के दूतावासों पर 26/11 जैसे आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप है। इसके अलावा दक्षिण भारत में सेना और नेवी की कमांड्स पर भी 2014 में हमले की साजिश रचने का आरोप है।

टेरर फंडिंग केस: NIA को मिले 'पुख्ता सबूत', बच नहीं पाएंगे हुर्रियत नेता!

टेरर फंडिंग केस: NIA को मिले नई दिल्ली: नई दिल्ली, टेरर फंडिग केस की जांच कर रही नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को आखिरकार हुर्रियत के बड़े नेताओं के खिलाफ 'पुख्ता सबूत' मिल गए हैं। बताया जा रहा है कि इन सबूतों के आधार पर अब सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और यासीन मलिक जैसे बड़े अलगाववादी नेताओं पर शिकंजा कसे जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इस केस में पांच आरोपी हैं और गवाहों ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए हैं जो अदालत में मान्य होते हैं। बयानों में बताया गया है कि किस तरह हुर्रियत के टॉप नेताओं ने पाकिस्तान से कश्मीर में आतंक और हिंसा फैलाने के लिए फंड हासिल किया।