नई दिल्ली:कश्मीरीमहिला से मारपीट के मामले में डीएमसी ने भेजा नोटिस
नई दिल्ली।दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (डीएमसी) ने दक्षिणी दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी थानाक्षेत्र केसिद्धार्थ एक्सटेंशन में कश्मीरी महिला और उनके रिश्तेदारों के साथ हुई मारपीट के प्रकरणमें पुलिस और रेजिडेट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
डीएमसी अध्यक्षजफरुल इस्लाम खान का कहना है कि इस मामले में पीड़ित महिला और आरोपित पक्ष पुलिस मेंशिकायत दर्ज करा चुके हैं। उन्होंने पीड़ित महिला, स्थानीय लोगों और संबंधित जांच पुलिसअधिकारी से उस दिन की घटना को लेकर बातचीत की। साथ ही पुलिस और आरडब्ल्यूए को नोटिसजारी कर जवाब देने को कहा है। आरडब्ल्यूए सदस्यों को निर्देश दिया है कि वे बेकार केआरोप महिला पर लगाने से बचें।
दरअसल, कुत्तोंको खाना खिलाने के दौरान स्थानीय लोगों ने कथित रूप से पीड़ित महिला व उनके रिश्तेदारोंको पीट दिया था। पीड़िता महिला का कहना था कि उन्हें कश्मीरी होने के कारण पीटा गया।उल्लेखनीय है कि इस संबंध में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिल्लीके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी बातचीत की थी।