सीसीजी ने सरकार से कश्मीर पर वार्ता शुरू करने को कहा


News by Rajdhani Evening News // Published on :27 Sep,2017



नयी दिल्ली:

सीसीजी ने सरकार से कश्मीरपर वार्ता शुरू करने को कहा

नयी दिल्ली। पूर्व केंद्रीयमंत्री यशवंत सिन्हा की अगुवाई में प्रबुद्ध जनों के एक समूह ने केंद्र सरकार से कहाकि वह राज्य के हितधारकों के साथ कश्मीर पर वार्ता शुरू करे और इसके लिए ‘‘समयसीमा’’तय करे।

एक बयान जारी कर ‘कनसर्न्डसिटिजंस ग्रुप’ (सीसीजी) ने कहा कि उसने कश्मीर के नागरिकों को लेकर नीति में सकारात्मकबदलाव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा नेतृत्व के बयानोंको बड़ी उम्मीद से देखा है।

सीसीजी ने एक बयान में कहाकि अच्छी मंशा वाले बयानों के बाद हम सुझाव देंगे कि इसे अमलीजामा भी पहनाया जाए। सरकारके लिए यह जरूरी है कि वह स्पष्ट तौर पर हितधारकों की पहचान करे, अधिकृत वार्ताकारका नाम घोषित करे, वार्ता प्रक्रिया की शुरूआत और संचालन के लिए समयसीमा तय करे औरइसे जल्द से जल्द शुरू करे।

 इस बयान पर सिन्हा के अलावा अल्पसंख्यक आयोग के पूर्वअध्यक्ष वजाहत हबीबुल्ला, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, पूर्व विदेश सचिव निरूपमा राव,लेखक रामचंद्र गुहा, वरिष्ठ पत्रकार भारत भूषण सहित कई अन्य के दस्तखत हैं।