नई दिल्ली:राम मंदिर निर्माण के 'बदले' का प्लान, हिंदू नेताओं की हत्याकी साजिश रच रहा पाकिस्तान
नई दिल्ली। एक ओर जहां अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिरका निर्माण शुरू हो गया है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान एक बड़ी साजिश को अंजाम देने कीकोशिश में है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान राम मंदिर निर्माण का बदला लेने के लिएभारत के हिंदू नेताओं पर हमले की तैयारी कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों की तरफ से तीन राज्योंको अलर्ट भेजा गया है कि पाकिस्तान हिंदू नेताओं की हत्या कराने की साजिश रच रहा है। चैनल टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक, बीते शुक्रवारको इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अलग-अलग राज्यों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि पाकिस्तानभारत में रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय गैंग से जुड़े अपराधियों का इस्तेमाल करके हिंदूनेताओं की हत्या का प्लान बना रहा है।
अलर्ट के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम गैंग मेंबर्स का इस्तेमाल करकेपाकिस्तान हमले की साजिश रच रहा है। पाकिस्तान बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी)और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े नेताओं की हत्या कराकर राम मंदिर निर्माणके 'बदले' का प्लान कर रहा है। इस अलर्ट के बाद ही इन राज्यों की खुफिया एजेंसियांअलर्ट हो गई थीं। जिसके बाद गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने प्रदेश बीजेपीके उपाध्यक्ष और पूर्व गृह राज्यमंत्री गोरधन जडफिया की हत्या की कथित साजिश का पर्दाफाशकरते हुए एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया था।
बता दें कि बुधवार देर रात एटीएस टीम ने अहमदाबाद के रिलीफ रोडस्थित पुराने बिजली घर के पास होटल वीनस के रूम नंबर 105 में रात डेढ़ बजे छापा माराथा। इस दौरान कमरे में छिपे आरोपी इरफान शेख उर्फ कालिया (24) ने उन पर दो बार फायरिंगकी लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। इरफान मुंबई के चेंबूर का रहने वाला है। एटीएस के उच्चसूत्रों ने बताया कि शार्प शूटर को कथित रूप से गैंगस्टर छोटा शकील ने भेजा था जो अंडरवर्ल्डडॉन दाउद इब्राहिम का करीबी है।
जडफिया 2002 दंगों के वक्त गृह राज्यमंत्री थे। इससे पहले गुजरातके पूर्व गृह राज्यमंत्री हरेन पांड्या की भी मार्च 2003 में गोली मारकर हत्या कर दीगई थी। उनकी हत्या को गोधरा दंगों का बदला बताया गया था। माना जा रहा है कि उसी तर्जपर पाकिस्तान राम मंदिर निर्माण का बदला लेने का प्लान कर रहा है। हालांकि गृह मंत्रालयने पुलिस समेत खुफिया विभागों को अलर्ट करते हुए भगवा बिग्रेड से जुड़े नेताओं की सुरक्षाकड़ी कर दी है।