देश में संक्रमण के 76,472 नए मामले, कुल मामले 34 लाख के पार


News by Rajdhani Evening News // Published on :29 Aug,2020



नयी दिल्ली:

देश मेंसंक्रमण के 76,472 नए मामले, कुल मामले 34 लाख के पार

नयी दिल्ली।भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 76,472 नए मामले सामने आने के साथ हीदेश में शनिवार को संक्रमण के मामले 34 लाख के पार चले गए वहीं संक्रमण से26,48,998 लोग ठीक हो गए हैं जिससे संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर शनिवार को76.47 प्रतिशत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकडोंके अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 34,63,972 हो गए हैं वहीं1,021 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 62,550 हो गई है। देश में संक्रमण से मृत्यदर घटकर 1.81 प्रतिशत रह गई है। आंकडों के मुताबिक देश में फिलहाल 7,52,424 लोगों कासंक्रमण का उपचार चल रहा है, जो कुल मामलों का 21.72 प्रतिशत है। गौरतलब है कि देशमें संक्रमण के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गए थे वहीं 23 अगस्त को मामले30 लाख के पार हो गए।