देश में कोविड-19 के 78,512 नए मामले सामने आए, 971 और लोगों की मौत


News by Rajdhani Evening News // Published on :31 Aug,2020



नयी दिल्ली:

देश मेंकोविड-19 के 78,512 नए मामले सामने आए, 971 और लोगों की मौत

नयी दिल्ली।भारत में कोविड- 19 के 78,512 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमणके मामलों की संख्या 36 लाख को पार कर गई। वहीं, 27,74,801 लोगों के संक्रमण मुक्तहोने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर 76.62 प्रतिशत हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्यमंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में वायरस से 971 और लोगों की मौत केबाद मृतक संख्या बढ़कर 64,469 हो गई। मंत्रालय के अनुसार देश में अभी 7,81,975 मरीजोंको कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 27,74,801 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देशमें कोविड-19 के अभी तक कुल 36,21,245 मामले सामने आए हैं। देश में मरीजों के ठीक होनेकी दर बढ़कर 76.62 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.78 प्रतिशत हो गई। मंत्रालयके अनुसार केवल पिछले आठ दिनों में करीब पांच लाख लोग ठीक हुए है। इससे पहले इतने लोगक्रमश: 10 और नौ दिन में ठीक हुए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर)के अनुसार भारत में अभी तक कुल 4,23,07,914 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है, जिसमेंसे 8,46,278 नमूनों की जांच रविवार को की गई।