अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार संसद में फारूक अब्दुल्ला


News by Rajdhani Evening News // Published on :14 Sep,2020



नई दिल्ली:

अनुच्छेद370 हटने के बाद पहली बार संसद में फारूक अब्दुल्ला

नई दिल्ली।नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 निरस्तहोने के एक साल से अधिक समय के अंतराल के बाद पहली बार संसद के मानसून सत्र में भागलिया। अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के उन नेताओं में से एक थे जिन्हें पिछले साल 5 अगस्तको केंद्र द्वारा आर्टिकल 370 को रद्द कर दिए जाने के बाद हिरासत में रखा गया था।

अब्दुल्लाइस सत्र में उन आरोपों पर ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं कि जम्मू -कश्मीर में कुछ नेताओंको जम्मू-कश्मीर की स्थिति बदलने के बाद अवैध हिरासत में रखा गया है। लोकसभा कक्ष मेंकांग्रेस के शशि थरूर और मनीष तिवारी, राकांपा की सुप्रिया सुले, डीएमके के ए. राजाऔर मुथुवेल करुणानिधि कनिमोझी और अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम)के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सहित वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। वह विपक्षी बेंचकी दूसरी पंक्ति में अपनी निर्धारित सीट पर बैठे।