नई दिल्ली:थम नहींरही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 93 हजार केस, 1,247 मौतें
नई दिल्ली।देश में कोरोना हर रोज डरावने आंकड़े टेंशन में डाल रहे हैं। दिल्ली समेत यूपी, आंध्रप्रदेश,कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में नए मरीजों की तदाद बढ़ती जा रही है। केंद्रीयस्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े अनुसार, देश में कोरोना के मामले बढ़कर 53,08,015 लाखपहुंच गए हैं। अच्छी बात ये है कि 42,08,432 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि10,13,964 ऐक्टिव केस हैं। इस जानलेवा बीमारी ने 85,619 लोगों की जान अबतक ले ली है।पिछले 24 घंटे में देश में 93,337 हजार नए केस सामने आए हैं जबकि 1,247 लोगों की मौतहुई है।