मुंबई:यूपी मेंफिल्मसिटी बनाए जाने पर शिवसेना का तंज- 'कश्मीर में फिल्मसिटी बना कर दिखाए मोदी सरकार'
मुंबई। सुशांतसिंह राजपूत मौत मामले में मुंबई पुलिस की जांच और कंगना रनौत संग बहसबाजी और उनकामुंबई स्थित ऑफिस बीएमसी द्वारा गिराए जाने के बाद से ही महाराष्ट्र की उद्धव सरकारविवादों में घिरी हुई है। कंगना रनौत का ऑफिस गिराए जाने पर शिवसेना को हर तरफ आलोचनाओंका सामना करना पड़ रहा है। इस बीच हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने राज्य में फिल्मसिटी बनाए जाने की घोषणा की है। जिसे लेकर अब लोकेशन की तलाश भीशुरू हो गई है।जिस पर अब शिवसेना ने तंज कसा है।
शिवसेनाने उत्तर प्रदेश में फिल्मसिटी बनाए जाने के फैसले को लेकर मोदी सरकार को निशाने परलिया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कश्मीर मेंफिल्मसिटी बनाए जाने की बात कही है। शिवसेना के मुताबिक, फिल्मसिटी बनाना आसान है,लेकिन इसे चलाना बेहद मुश्किल भरा काम है। जो हर किसी के बस की बात नहीं। शिवसेना नेसामना में लिखा है कि अब जब जम्मू-कश्मीर अनुच्छेद 370 हटाजा जा चुका है तो मोदी सरकारको कश्मीर में फिल्मसिटी की स्थापना करना चाहिए। क्योंकि हर हिंदुस्तानी ने सिनेमाजगत में अपना योगदान दिया है।
शिवसेनाने कहा- ‘एक समय ऐसा था जब सिनेमा जगत की बड़ी-बड़ी फिल्मों और गानों की शूटिंग कश्मीर,शिमला, मनाली और शिलांग जैसे लोकेशन्स में की जाती थी. खासकर रोमांटिक गानों के लिएकश्मीर सबकी फेवरेट जगह थी। ऐसे में कश्मीर में भी भव्य फिल्मसिटी बनाई जा सकती है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने राज्य में फिल्मसिटी बनाए जानेकी घोषणा कर दी है। ऐसे में अन्य जगहों पर भी इसका निर्माण किया जा सकता है।’
गौरतलब है,यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के लगभग एक हजार एकड़ में फिल्म सिटी का निर्माण होगा और अंतरराष्ट्रीयसलाहकारों के मार्गदर्शन में इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। योगी सरकार ने आगामी 2से 3 साल के अंदर इस परियोजना के पूरे होने की संभावना जताई है।