रामबन जिले में भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, 4000 वाहन फंसे


News by Rajdhani Evening News // Published on :11 Jan,2021



जम्मू:

रामबन जिले में भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, 4000 वाहन फंसे
जम्मू। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर एक बार फिर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। गत रविवार को जिला रामबन के केला मोड़ के पास सेरी इलाके में एक पुल की रिटेनिंग वॉल अचानक ढह जाने के कारण हाईवे पर वाहनों का गुजरना असुरक्षित हो गया है। ट्रैफिक विभाग का कहना है कि दीवार गिरने के कारण सड़क का काफी भाग खाई में ढह गया है। ऐसे में यदि वहां से वाहनों गुजरना खतरनाक साबित हो सकता है। मरम्मत का काम पूरा होने तक जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर एक बार फिर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
वहीं जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद होने की वजह से चार हजार से अधिक वाहन फंस गए है। मरम्मत का काम कब तक पूरा होगा इस बारे में ट्रैफिक विभाग ने अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। जम्मू के नगरोटा, ऊधमपुर के जखैनी इलाकों में घाटी जाने वाले ट्रकों आदि वाहनों को रोक दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने लोगों को हिदायत दी कि जम्मू से श्रीनगर आने-जाने वाले लोग कंट्रोल रूम में हाईवे की स्थिति जानने के बाद ही सड़कों पर उतरें।
जम्मू-श्रीनगर हाईवे के एक बार फिर बंद होने से कश्मीर घाटी सड़क मार्ग के रास्ते देश के दूसरे राज्यों से कट गई है। कश्मीर को देश से जोड़ने वाला दूसरा वैकल्पिक मार्ग ऐतिहासिक मुगल रोड पहले से ही बंद है। पीर की गली आदि इलाकों में हुई भारी बर्फबारी के बाद इस मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था। इसके अलावा श्रीनगर से लेह जाने वाला मार्ग भी प्रशासन ने बंद कर दिया है। यहां भी जोजिला दर्रे पर काफी बर्फ जमी हुई है।