कश्‍मीर के आतंकियों को छपरा के युवक के जरिये मिले थे हथियार, बिहार पुलिस ने गांव से उठाया


News by Rajdhani Evening News // Published on :16 Feb,2021



पटना:

कश्‍मीरके आतंकियों को छपरा के युवक के जरिये मिले थे हथियार, बिहार पुलिस ने गांव से उठाया

पटना। कश्मीरके आतंकियों को बिहार से हथियार मिलने की सूचना के बाद पुलिस मुख्यालय एक्शन में आगया है। छपरा जिले से जावेद नाम के युवक को पुलिस टीम द्वारा उठाए जाने की बात सामनेआ रही है। युवक के परिवार का कहना है कि सादी वर्दी में आए 15 से 20 लोग उसे अपने साथलेकर गए। स्‍थानीय अधिकारी अभी इस बारे में कुछ नहीं बता रहे, लेकिन माना जा रहा हैकि युवक को जम्‍मू-कश्‍मीर से जुड़े मामले में ही उठाया गया है।

छपरा जिलेके मढ़ौरा गांव स्थित घर से हिरासत में लिए गए युवक के परिवार का कहना है कि उसे फंसायागया है। वह इंटर पास है और फौज में जाने की तैयारी कर रहा है। परिवार का कहना है किफौज की बहाली में चार बार वह मामूली चीजों के लिए छंट गया है। वह देश के लिए काम करनाचाहता है। हथियार तस्‍करी जैसा काम वह नहीं कर सकता। जावेद के पिता रिटायर्ड शिक्षकहैं। बताया जा रहा है कि जावेद ने ही कश्‍मीरी युवक मुश्‍ताक को सात पिस्‍टल उपलब्‍धकराई थीं। कश्‍मीरी युवक ने ये पिस्‍टल आतंकी हिदायतुल्‍लाह तक पहुंचाईं, जो पाकिस्‍तानके इशारे पर घाटी में खूनी वारदातों को अंजाम देता है।

बताया जारहा है कि जावेद कहीं बाहर रहकर पढ़ाई करता है, लेकिन पिछले कुछ माह से वह लगातार गांवपर ही रह रहा था। पुलिस टीम छापेमारी के लिए उसके घर पहुंची तो वह घर पर ही था। बतायाजा रहा है कि पुलिस ने गांव के एक अन्‍य युवक से जावेद के होने की तस्‍दीक की और सीधेउसके घर में घुस गई। पुलिस को देखकर जावेद ने शायद छत के रास्‍ते भागने की भी कोशिशकी, लेकिन सफल नहीं हो सका।

जम्मू-कश्मीरके डीजीपी दिलबाग सिंह के दावे के बाद सोमवार को बिहार पुलिस के वरीय पदाधिकारियोंने जम्मू-कश्मीर पुलिस से संपर्क किया। पुलिस पदाधिकारियों ने वहां की पुलिस से औरजरूरी डिटेल मांगे हैं। एसटीएफ और एटीएस भी इस मामले की पड़ताल में जुट गई है। सूत्रोंके अनुसार, स्थानीय इनपुट के आधार पर पुलिस की टीमें अलग-अलग ठिकानों पर हथियार तस्करोंकी तलाश में छापेमारी भी कर रही है।

इस बाबतएडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार ने बताया कि हथियार तस्करी से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीरपुलिस के साथ बिहार पुलिस के अफसर लगातार संपर्क में हैं। उनसे जो जानकारी मिली है,उससे बिहार में आगे कार्रवाई की जा रही है। अभी वेरिफिकेशन का काम चल रहा। कुछ ठोसजानकारी मिलते ही अवगत कराया जाएगा।

एसटीएफ केएडीजी सुशील मान सिंह खोपड़े ने बताया कि हथियार तस्करों को पकडऩे के लिए जनवरी मेंही स्पेशल सेल गठित किया गया है। पिछले 15-20 दिनों में मुंगेर, नवादा, पटना, नवगछियामें की गई छापेमारी में दर्जन भर से अधिक हथियार तस्कर और बड़ी संख्या में हथियार भीपकड़े गए हैं। इसमें ज्यादातर 7.65 एमएम की पिस्टल बरामद की गई है। ताजा मामले मेंभी जम्मू-कश्मीर पुलिस से संपर्क किया गया है। स्पेशल सेल की टीम इसकी पड़ताल में जुटीहै।

पुलिस सूत्रोंके अनुसार, बिहार के हथियार तस्करों की नजर बंगाल चुनाव पर भी है। बिहार की सीमा सेसटे होने के कारण जनवरी से ही पुलिस की टीम इसपर नजर रख रही है। वहां सबसे अधिक डिमांड7.65 एमएम पिस्टल की है। 25 जनवरी से पांच फरवरी के बीच पुलिस ने जिन 13 हथियार तस्करोंको पकड़ा है, जिसमें एक बंगाल के मालदा का अबु सलीम भी है।

पुलिस कीकार्रवाई में 7.65 एमएम की 14 पिस्टल बरामद हुई है। इसमें गया से पांच पिस्टल और10 मैगजीन, खगडिय़ा से चार पिस्टल और 199 गोलियां और पटना के रामकृष्णानगर से पांच पिस्टलऔर 10 मैगजीन की बरामदगी हुई है। एसटीएफ की कार्रवाई में मुंगेर और नवगछिया से 25 अद्र्धनिर्मितपिस्टल बरामद किए गए हैं। इसी माह मुंगेर के ऋषिकुंड पहाड़ी क्षेत्र से मिनी गन फैक्ट्रीका उद्भेदन भी किया गया है।