खूनी नाला में वाहन गहरी खाई में गिरा, चार श्रमिकों की मौत


News by Rajdhani Evening News // Published on :30 Jun,2021



जम्मू:

खूनी नालामें वाहन गहरी खाई में गिरा, चार श्रमिकों की मौत

जम्मू। जम्मू-श्रीनगरनेशनल हाइवे पर स्थित रामबन जिला के अंतर्गत पड़ने वाले खूनी नाले इलाके में बुधवारसुबह एक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है। वाहनमें सवार चार श्रमिकों की मौत हो गई है जबकि चार अन्य घायल हुए हैं। बचाव कार्य जारीहै। इस हादसे में कुछ श्रमिक लापता भी हो गए हैं, इन सभी की तलाश जारी है।

जानकारीके अनुसार ईंट भट्ठों पर काम करने वाले छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को महिंद्रा गाड़ी नंबर-जेके02एपी-4588 में लादकर जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था कि इस दौरान सुबह 5.30बजे के करीब जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे एन-44 पर रामबन जिला के खूनी नाले इलाके मेंवाहन गहरी खाई में गिर गया। हालांकि अभी हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। इस हादसेमें चार श्रमिकों के मारे जाने का समाचार है जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं। इन सभीका इलाज रामबन के जिला अस्पताल में जारी है। इसी बीच लापता श्रमिकों की भी तलाश कीजा रही है।

सड़क हादसेका समाचार सुनते ही आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इसीबीच सेना की क्यूआरटी टीम सहित रामबन पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य मेंजुटी है। इस हादसे में घायल श्रमिकों की पहचान नारायण मांझी, दिनेश कुमार, मेघा लालऔर दो वर्षीय आर्यन पुत्र दीपक साहु निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है।