श्रीनगर के मल्हूरा में सुरक्षाबलों का जॉइंट ऑपरेशन, दो आतंकवादी हुए ढेर


News by Rajdhani Evening News // Published on :30 Jun,2021



श्रीनगर:

श्रीनगरके मल्हूरा में सुरक्षाबलों का जॉइंट ऑपरेशन, दो आतंकवादी हुए ढेर

श्रीनगर।जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों के जॉइंट ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मारगिराया गया है। भारतीय सेना के उत्तरी कमांड ने इस बारे में जानकारी देते हुए बतायाकि आतंकियों के पास से AK सीरीज की दो राइफलों के साथ ही युद्ध सामग्री भी बरामद हुईहै।

श्रीनगरके परिमपोरा इलाके के मल्हूरा में देर रात इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। एक दिन पहलेही लश्‍कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर नदीम अबरार मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया था। इस मुठभेड़में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी समेत दो कर्मी घायल हो गए।