जम्मू:जम्मू रेलवेस्टेशन से जुलाई में चलेंगी विशेष रेलगाड़ियां
जम्मू। भारतीयरेलवे ने जुलाई माह से जम्मू से कुछ विशेष रेलगाड़ियों को चलाने की घोषणा की है।रेलवेप्रवक्ता के अनुसार रेलगाड़ी संख्या 04033-04034 दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी-दिल्लीजम्मू मेल एक्सप्रेस 6 जुलाई से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से चलनाप्रारंभ होगी। यह रेलगाड़ी दिल्ली रेलवे स्टेशन से पांच जुलाई तक चलेगी। भारतीय रेलवेने इस रेलगाड़ी को सप्ताह के सातों दिन चलाने का फैसला लिया है।
वहीं, रेलगाड़ीसंख्या 04690-04689 जम्मू-काठगोदाम-जम्मू गरीब रथ एक्सप्रेस को भी जुलाई माह से चलानेकी घोषणा की है। यह रेलगाड़ी सप्ताह में केवल 1 दिन ही चलेगी। जम्मू रेलवे स्टेशन सेयह रेलगाड़ी पहली बार 11 जुलाई को रवाना होगी। जबकि काठगोदाम से यह रेलगाड़ी 13 जुलाईसे चलेगी। गरीब रथ में केवल एसी कोच ही होंगे।
उधर, रेलगाड़ीसंख्या 04694-04693 जम्मू-कानपुर-जम्मू एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी को भी जुलाई माहमें चलाया जाएगा। यह रेलगाड़ी जम्मू रेलवे स्टेशन से पहली बार 6 जुलाई से चलेगी। जबकिकानपुर से रेलगाड़ी से 7 जुलाई से चलाना शुरू होगी। यह रेलगाड़ी जम्मू रेलवे स्टेशनसे सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और वीरवार को चलेगी। जबकि कानपुर से सप्ताह के प्रत्येकबुधवार और शुक्रवार को रवाना होगी।
एक अन्यविशेष रेलगाड़ी संख्या 04698-04697 जम्मू-बरौनी-जम्मू मोर्य ध्वज सुपरफास्ट एक्सप्रेसस्पेशल रेलगाड़ी को जुलाई माह से चलाया जाएगा। यह रेलगाड़ी सप्ताह में 1 दिन ही चलाकरेगी। जम्मू रेलवे स्टेशन से यह रेलगाड़ी पहली बार 9 जुलाई को चलेगी। जबकि बरौनी रेलवेस्टेशन से रेलगाड़ी पहली बार 11 जुलाई को चलेगी। जम्मू से यह रेलगाड़ी सप्ताह के प्रत्येकशुक्रवार को चलेगी। बरौनी से यह रेलगाड़ी सप्ताह के प्रत्येक रविवार को चलेगी।
एक और विशेषरेलगाड़ी संख्या 04656-04655 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी को चलाने की घोषणा की है। यह सप्ताहिक रेलगाड़ीश्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 15 जुलाई से शुरू होगी। जबकि गाजीपुर सिटी से यह रेलगाड़ी16 जुलाई को चलेगी। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से यह रेलगाड़ी सप्ताहके प्रदेश वीरवार को चलेगी। जबकि गाजीपुर सिटी से यह रेलगाड़ी सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवारको चलेगी।
एक अन्यविशेष रेलगाड़ी संख्या 04535-04536 कालिका-श्री माता वैष्णो देवी-कालिका एक्सप्रेसरेलगाड़ी को चलाया जाएगा। यह रेलगाड़ी सप्ताह में दो दिन चला करेगी। कालिका रेलवे स्टेशनसे रेलगाड़ी मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी जब श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से यह रेलगाड़ीसप्ताह के प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चला करेगी। यह रेलगाड़ी श्री माता वैष्णो देवीकटड़ा से पहली बार 7 जुलाई से चलेगी।