जम्मू में मिलिट्री स्टेशन और एयर फ़ोर्स सिग्नल पर मंडराते देखे गए ड्रोन


News by Rajdhani Evening News // Published on :30 Jun,2021



जम्मू:

जम्मू मेंमिलिट्री स्टेशन और एयर फ़ोर्स सिग्नल पर मंडराते देखे गए ड्रोन

जम्मू। सेनाके जवानों ने बुधवार को लगातार चौथे दिन मिलिट्री स्टेशन और वायुसेना के सिग्नल परड्रोन जैसी वस्तुएं उड़ती देखीं।

सुरक्षाएजेंसी के सूत्रों ने बताया कि लगभग साढ़े चार बजे, सेना के जवानों ने कालूचक में गोस्वामीएन्क्लेव के पास मिलिट्री स्टेशन के ऊपर एक ड्रोन देखा।

इसके लगभगएक घंटे बाद, एक और ड्रोन को कुंजवानी क्षेत्र में 800 से 1000 मीटर की ऊंचाई पर वायुसेना के सिग्नल पर मँडराते हुए देखा गया।

सूत्रोंने कहा, "दोनों स्थानों की घेराबंदी कर दी गई है और हाई अलर्ट जारी कर दिया गयाहै।"

सेना केजवानों ने मंगलवार को शहर के बाहरी इलाके में रत्नुचक-कुंजवानी इलाकों में सैन्य स्टेशनके पास ड्रोन को देखा था।

इससे पहलेसोमवार को सेना ने जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर रत्नुचक-कालूचक सैन्य स्टेशनके पास ड्रोन गतिविधि को सफलतापूर्वक विफल कर दिया था।

रविवार कीतड़के जम्मू वायु सेना स्टेशन पर दो विस्फोट हुए, जिसमें माना जाता है कि विस्फोटकको ड्रोन से गिराया गया था, जिससे भारतीय वायु सेना के दो जवान घायल हो गए और उच्चसुरक्षा क्षेत्र में इमारत का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।

हमले केतुरंत बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), विशेष बल, पुलिस, वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारीमौके पर पहुंच गए थे।

अब अन्यएजेंसियो के अतिरिक्त एनआईए व दिल्ली पुलिस का स्पेशल सेल मामले की जांच में जुटा हैं।