छोटे कारोबारियों को हर महीने रिटर्न भरने से छूट, GST काउंसिल का फैसला
Delhi:जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में शुक्रवार को छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत दी गई। काउंसिल ने कम्पोजिट स्कीम की लिमिट 75 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए तक कर दी। इसी तरह, रिटर्न फाइलिंग में भी कारोबारियों और ट्रेडर्स को तीन महीने की छूट दे दी गई है। अब कारोबारियों को तीन महीने में एक बार रिटर्न फाइल करना होगा। फिलहाल, उन्हें हर महीने रिटर्न फाइल करना पड़ता है। सरकार रिवर्स चार्ज में भी राहत देने की तैयारी में है। अगली मीटिंग में इस पर फैसला लिया जा सकता है।