नाशिक:देश की सबसे बड़ी प्याज मंडीमें बढ़ रही हैं कीमतें, इस दिवाली रुलाएगा प्याज
नाशिक, महाराष्ट्र के नाशिक में लासलगांवस्थित देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी में प्याज की कीमतें लगातार ऊंची हो रही हैं। थोकव्यापारियों का कहना है कि दिवाली तक प्याज महंगा होता रहेगा। लासलगांव ऐग्रिकल्चरप्रॉड्यूस मार्केट कमिटी (एपीएमसी) के थोक प्याज व्यापारियों ने कहा कि मांग और आपूर्तिके बीच बढ़ते फासले की वजह से प्याज के दाम बढ़ रहे हैं। एपीएमसी में पिछले 10 दिनोंमें प्याज की कीमत औसतन 80 प्रतिशत बढ़ गई है।
मंगलवार को बाजार खुलने परइसमें 22.33 प्रतिशत की वृद्धि दर्जकी गई। शुक्रवार को प्याज औसतन 2,020 रुपये प्रति क्विंटल था जो मंगलवार को बढ़कर2,551 रुपये प्रति क्विंटल होगया। एपीएमसी सूत्रों के मुताबिक, प्याज के थोक मूल्य में बढ़ोतरी का असर कुछ दिनोंमें खुदरा बिक्री पर भी दिखने लगेगी। नाशिक में खुदरा प्याज 30 रुपये प्रति किलो बिकनेलगा है और कुछ दिनों में भाव 35 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकता है। हालांकि, देश केदूसरे हिस्सों में प्याज 50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकता है।
लासलगांव एपीएमसी के चेयरमैनजयदत्त होलकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, 'अभाव के कारण देश के दक्षिणीहिस्से से प्याज की मांग बहुत बढ़ गई है। इससे नाशिक में प्याज की थोक कीमतें बढ़ीहैं। बड़ी बात यह है कि दिवाली के दौरान लासलगांव समेत प्याज की नीलामी करनेवाली जिलेकी दूसरी एपीएमसी एक सप्ताह तक बंद रहेंगी। इसलिए, थोक व्यापारियों ने प्याज की कीमतबढ़ा दी है।'
मंगलवार को लासलगांव मंडी मेंकरीब 6,000 क्विंटल प्याज की बोलीलगी। शुक्रवार को लासलगांव एपीएमसी में 21,000 क्विंटल प्याज की बोली लगी थी। एपीएमसीसूत्र ने बताया, 'अभी जो प्याज मार्केट में आ रहा है उसकी खेती मार्च-अप्रैल में हुईथी। गर्मा फसल पांच से छह महीने ही सही रह पाता है और किसान बेहतर मूल्य पाने की उम्मीदमें प्याज का भंडारण करना पसंद करते हैं। यूं तो बारिश की वजह से प्याज का 20 प्रतिशतस्टॉक बर्बाद हो गया, फिर भी किसानों के पास अब भी पर्याप्त मात्रा में प्याज होगा।'दरअसल, पांच महीने पुराने प्याज की क्वॉलिटी भी लगातार खराब हो रही है।