Monday, October 2, 2023
Contact : 0191-2579073
Follow us :
Home
देश
राज्य और शहर
जम्मू-कश्मीर
बिजनेस
खेल
आस्था
राशिफल
वीडियो
E-Paper
State & City News
जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों तक रहेगा खुशनुमा मौसम
जम्मू
:
जम्मू| गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट को छोड़ दें तो पूरे जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से ऊपर रहा। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों यानि की शुक्रवार तक केंद्र शासित प्रदेश में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं। मौसम अधिकारी ने कहा, “आज मोटे तौर पर मौसम साफ रहेगा। हालांकि आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं। वहीं 20 मार्च तक बारिश होने की संभावना नहीं है।”
माता वैष्णो देवी जा रहा युवक पठानकोट में हुआ दर्दनाक हादसे का शिकार
पठानकोट
:
पठानकोट। यदि ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो ऐसी गलती कभी न करें जैसी यहां एक युवक ने की। माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे यह युवक पठानकोट में दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई। वह चलती ट्रेन से उतरकर मोबाइल उठाने की कोशिश कर रहा था और इस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का रहने वाला था। वह यात्रा के दौरान ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा था और इसी दौरान उसका मोबाइल फोन हाथ से छूट की नीचे गिर गया। ट्रेन की रफ्तार कम होने की जगह से उसने नीचे उतर कर मोबाइल उठाने की कोशिश की और इस दौरान ट्रेन से कट गया।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हाड़ कंपा देने वाली ठंड
जम्मू
:
जम्मू। जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में सोमवार को हाड़ कंपा देने वाली ठंड रही। मौसम विभाग का अनुमान है कि यहां 24 जनवरी को एक बार फिर हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा, "जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में 22 जनवरी तक शीतलहर की स्थिति रहेगी। इसके बाद 24 जनवरी को हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश होगी।"
रामबन जिले में भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, 4000 वाहन फंसे
जम्मू
:
जम्मू। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर एक बार फिर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। गत रविवार को जिला रामबन के केला मोड़ के पास सेरी इलाके में एक पुल की रिटेनिंग वॉल अचानक ढह जाने के कारण हाईवे पर वाहनों का गुजरना असुरक्षित हो गया है। ट्रैफिक विभाग का कहना है कि दीवार गिरने के कारण सड़क का काफी भाग खाई में ढह गया है। ऐसे में यदि वहां से वाहनों गुजरना खतरनाक साबित हो सकता है। मरम्मत का काम पूरा होने तक जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर एक बार फिर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
पंजाब बॉर्डर पर बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, 5 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया
जम्मू
:
तरन तारन। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को पंजाब के तरनतारन जिले में पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे पांच घुसपैठियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से भिखीविंड सब-डिविजन के दल गांव के पास ये घुसपैठ की कोशिश हो रही थी।
प्रदेश में कोरोना से सात की और मौत, आंकड़ा 373 पहुंचा
जम्मू
:
जम्मू। प्रदेश में शुक्रवार को 24 घंटो के दौरान कोविड-19 की वजह से सात और मौतें हुईं, जिससे प्रदेश में मृतकों का आंकडा 373 पहुँच गया है।
कोरोना मरीजों को अगले महीने मिलेगी वैक्सीन! रूस ने कर ली तैयारी
जम्मू
:
स की जिस यूनिवर्सिटी ने सबसे पहले कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा किया था, वह अगस्त तक मरीजों को उपलब्ध कराने की तैयारी में है। स्मॉल-स्केल पर हुए ह्यूमन ट्रायल में यह वैक्सीनों इंसानों के लिए सेफ पाई गई है। मॉस्को की सेचेनोव यूनिवर्सिटी ने 38 वालंटियर्स पर क्लिनिकल ट्रायल पूरा किया था। साथ ही साथ, रूस की सेना ने भी पैरलल सारे ट्रायल दो महीने में सरकारी गमलेई नैशनल रिसर्च सेंटर में पूरे किए। गमलेई सेंटर के हेड अलेक्जेंडर जिंट्सबर्ग ने सरकारी न्यूज एजेंसी TASS को बताया कि उन्हें उम्मीद है कि वैक्सीन 12 से 14 अगस्त के बीच 'सिविल सर्कुलेशन' में आ जाएगी। अलेक्जेंडर के मुताबिक, प्राइवेट कंपनियां सितंबर से वैक्सीन का बड़े पैमाने पर प्रॉडक्शन शुरू कर देंगी।
जम्मू मेयर समेत आइएएस अधिकारी क्वारंटाइन, उपराज्यपाल ने कहा- सभी अधिकारी एसओपी का पालन करें
जम्मू
:
जम्मू,। प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों के मामले अब हर जगह से आने लगे हैं। बाजार से लेकर पुलिस थाने और बैंक तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। वहीं दो दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए वरिष्ठ आइएस अधिकारी के संपर्क में आने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आइएएस और केएएस अधिकारियों के होम क्वारंटाइन होने के बाद जम्मू नगर निगम के मेयर और एक अन्य आइएएस अधिकारी को क्वारंटाइन कर दिया गया।हालांकि क्वारंटाइन किए गए कई अधिकारी अपने घरों से ही काम कर रहे हैं।
जम्मू सहित देशभर के शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब
जम्मू
:
जम्मू। हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना करने के लिए देश के कई हिस्सों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भगवान शिव के मंदिरों में नजर आ रही है। मान्यता है कि इस दिन शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, बेर और भांग चढ़ाने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और उसे महादेव की विशेष कृपा मिलती है। जम्मू संभाग के चिनैनी में सुद्धमहादेव, रियासी में शिवखोड़ी और जम्मू के रणवीरेश्वर मंदिर, आप शंभू व पीरखो सहित विभिन्न मंदिरों में तड़के ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे से सटे सहार खड्ड के शिवमंदिर में भी भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। भक्त महादेव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग का अभिषेक करने को आतुर दिखाई दिए। कठुआ शहर के बावली मंदिर और महाकालेश्वर शिव दुर्गा मंदिर में भक्त सुबह से ही भगवान शिव की आराधना में लीन दिखाई दिए। इस अवसर पर जगह-जगह लंगर भी लगाए गए जहां भक्त शिव का प्रसाद ग्रहण कर रहे है।
जम्मू-कश्मीर के लिए 30,757 करोड़ रुपये और लद्दाख के लिए 5,958 करोड़ रुपये का आवंटन
नई दिल्ली
:
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि केंद्र सरकार दोनों नए केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को सपोर्ट करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जम्मू-कश्मीर के लिए 30,757 करोड़ रुपये और लद्दाख के लिए 5,958 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया।
वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान पढ़ी पंडित दीनानाथ कौल की कश्मीरी कविता
नई दिल्ली
:
नई दिल्ली। मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर पर खास ध्यान दे रहा है, इसका एक उदाहरण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के दौरान भी देखने को मिला। वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान पढ़ी पंडित दीनानाथ कौल की कश्मीरी कविता पढ़ी, जिसे सुनकर सदन में तालियां बजने लगीं। इस कविता के बोल हैं- हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसा, हमारा वतन डल झील में खिलते हुए कमल जैसा, नौजवानों के गर्म खून जैसा, मेरा वतन तेरा वतन हमारा वतन, दुनिया का सबसे प्यारा वतन...! पंडित दीनानाथ साहित्य अकादमी अवॉर्ड विजेता हैं।
सेना प्रमुख नरावणे बोले- अनुच्छेद 370 हटने से जम्मू कश्मीर में हुआ काफी सुधार
नयी दिल्ली
:
नयी दिल्ली। भारतीय थल सेना के नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरावणे ने उत्तर-पूर्वी राज्यों में आतंकविरोधी अभियानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी दो बटालियन पहले ही वहां से निकाली जा चुकी हैं। जैसे ही वहां बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल का चुनाव खत्म हो जाता है। हम सैनिकों की संख्या को और कम करेंगे। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरावणे ने कहा कि अगले दो से ढाई साल में हमारा ध्यान उत्तरी-पूर्वी राज्यों में वॉरफेयर काम करने का होगा।
जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट बहाली पर अमेरिकी राजनयिक ने जताई खुशी, कहा- नजरबंद नेता भी जल्द हों रिहा
नई दिल्ली
:
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में करीब पांच महीने बाद इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं की बहाली के साथ ही कुछ पाबंदियां जरूर लगाई गई हैं। मसलन प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार, घाटी के लोग 301 वेबसाइट्स ही एक्सेस कर सकेंगे।
यूएन में ब्रिटेन की स्थायी सदस्य ने कहा- कश्मीर मुद्दे पर नहीं होगी कोई बात
संयुक्त राष्ट्र
:
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में कश्मीर मुद्दे पर कोई बात नहीं होगी। संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन की स्थायी सदस्य और सुरक्षा परिषद् के अध्यक्ष कैरन पियर्स ने कहा कि नवंबर में होने वाली बैठक में कश्मीर पर कोई चर्चा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि दुनिया में और भी बहुत से मुद्दे हैं।
यूएन में ब्रिटेन की स्थायी सदस्य ने कहा- कश्मीर मुद्दे पर नहीं होगी कोई बात
संयुक्त राष्ट्र
:
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में कश्मीर मुद्दे पर कोई बात नहीं होगी। संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन की स्थायी सदस्य और सुरक्षा परिषद् के अध्यक्ष कैरन पियर्स ने कहा कि नवंबर में होने वाली बैठक में कश्मीर पर कोई चर्चा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि दुनिया में और भी बहुत से मुद्दे हैं।
शहीद मेजर विभूति की पत्नी ने पति को चूमा, आई लव यू बोल दी अंतिम विदाई
देहरादून
:
देहरादून। वह फूले से सजे ताबूत में रखे अपने शहीद पति को देर तक निहारती रहीं। आंखों के आंसू सूख चूके थे। अभी पिछले साल ही तो शादी हुई थी। क्या-क्या सपने संजोए थे। पर पति की कुर्बानी पर गर्व हो रहा था। हाथ से पति को छू भी रही थीं। बार-बार ताबूत को छू रही थीं। शायद दिल ही दिल में कुछ कह रही थीं। उन्हें पता था कि उनका पति देश पर अपना सर्वस्व कुर्बान कर अंतिम सफर पर जा चुके हैं। पर उनके कान में वह I Love You बोल पति-पत्नी के प्यार को भी जता रही थीं। यह मंजर बड़ा ही हृदय विदारक था। पत्नी ने अपने शहीद पति को उसी तरह से विदाई दी जैसे एक वीर को दी जाती है।
गठजोड़ खोलती बीजेपी!
जम्मू
:
भारतीय जनता पार्टी क्या जम्मू कश्मीर की कहानी देश के दूसरे हिस्सों में भी दोहराने वाली है? जानकार सूत्रों का कहना है कि भाजपा हर जगह गठबंधन की सरकार गिराने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि लोकसभा के साथ चुनाव कराने और गठबंधन सरकारों के प्रति पैदा हुई एंटी इन्कंबैंसी को खत्म करने के लिए भाजपा ने यह योजना बनाई है। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि ये काम कब तक होगा और यह भी तय नहीं है कि लोकसभा का चुनाव समय से पहले होगा या तय समय पर।
सुंजवान हमला: जैश सरगना मसूद अजहर के ऑडियो से खुली पाकिस्तान के झूठ की पोल
जम्मू
:
जम्मू, एक तरफ जहां पाकिस्तान इस बात से इनकार कर रहा है कि जम्मू के सुंजवान में आर्मी कैंप पर हमले के पीछे उसकी सरजमीं से संचालित होने वाले दहशतगर्द संगठनों का हाथ है, दूसरी तरफ उसका झूठ एक बार फिर उजागर हुआ है। जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर ने खुद स्वीकार किया है कि उसी ने सुंजवान हमले की स्क्रिप्ट लिखी है।
पाकिस्तान के जम्मू-कश्मीर में हमले के वक्त नेहरू ने मांगी थी RSS से मदद: उमा भारती
भोपाल
:
भोपालः राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के विवादित बयान से शुरु हुई राजनीति में मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी कूद गईं हैं. उमा ने भागवत के बयान का बचाव करते हुए कहा कि आजादी के बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया था तो तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने RSS से मदद मांगी थी. और स्वयं सेवक मदद करने के लिए पहुंचे भी थे.
बजट सत्र 2018: अभिभाषण में राष्ट्रपति ने गिनाईं सरकार की प्राथमिकताएं, लक्ष्य भी बताए
नई दिल्ली
:
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के संयुक्त सत्र में बजट भाषण दिया। राष्ट्रपति के तौर पर पहला बजट भाषण देते हुए कोविंद ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है।
देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी में बढ़ रही हैं कीमतें, इस दिवाली रुलाएगा प्याज
नाशिक
:
नाशिक, महाराष्ट्र के नाशिक में लासलगांव स्थित देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी में प्याज की कीमतें लगातार ऊंची हो रही हैं। थोक व्यापारियों का कहना है कि दिवाली तक प्याज महंगा होता रहेगा। लासलगांव ऐग्रिकल्चर प्रॉड्यूस मार्केट कमिटी (एपीएमसी) के थोक प्याज व्यापारियों ने कहा कि मांग और आपूर्ति के बीच बढ़ते फासले की वजह से प्याज के दाम बढ़ रहे हैं।
जम्मू से फर्जी लाइसेंस बनवाकर हथियार खरीदने वाले 4 कारोबारी गिरफ्तार
जयपुर
:
जयपुर. जम्मू से फर्जी लाइसेंस बनाकर गिरोह से अवैध हथियार खरीदने वाले 4 व्यापारियों को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नरेन्द्र कुमार व सुमित श्रीगंगानगर, राजेश कोठारी राजसमंद व हेमेन्द्र कलाल डूंगरपुर का है। पुलिस ने इनसे अवैध हथियार बरामद किए हैं। एटीएस अब तक इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया।
अखनूर: संदिग्ध बैग मिलने के बाद सेना का रेड अलर्ट, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू
:
जम्मू, अखनूर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाके अखनूर में गुरुवार को सेना ने हाई अलर्ट जारी किया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में 2-3 हथियारबंद आतंकियों की मौजूदगी देखे जाने के बाद से सेना ने इस इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू किया है।
कश्मीरी अलगाववादी नेताओं ने मोहन भागवत पर किया पलटवार
जम्मू
:
जम्मू। कश्मीर के लोग शेष भारत के लोगों के साथ ‘पूरी तरह घुलमिल कर’ रह पाए इसके लिए ‘आवश्यक’ संवैधानिक संशोधन की मांग करने वाले संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कश्मीर के अलगाववादी नेताओं ने पलटवार किया है।
एलओसी पर पाक ने सीजफायर तोड़ा, दो नागरिकों की मौत; कुपवाड़ा में एक घुसपैठिया ढेर
जम्मू
:
जम्मू, भारतीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा।
Popular News
जम्मू में मिलिट्री स्टेशन और एयर फ़ोर्स सिग्नल पर मंडराते देखे गए ड्रोन
जम्मू रेलवे स्टेशन से जुलाई में चलेंगी विशेष रेलगाड़ियां
श्रीनगर के मल्हूरा में सुरक्षाबलों का जॉइंट ऑपरेशन, दो आतंकवादी हुए ढेर
त्राल में इंसानियत शर्मसार, आतंकियों ने डेढ़ साल की बच्ची को लातें मारीं
खूनी नाला में वाहन गहरी खाई में गिरा, चार श्रमिकों की मौत