State & City News

माता वैष्णो देवी जा रहा युवक पठानकोट में हुआ दर्दनाक हादसे का शिकार

माता वैष्णो देवी जा रहा युवक पठानकोट में हुआ दर्दनाक हादसे का शिकार पठानकोट: पठानकोट। यदि ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो ऐसी गलती कभी न करें जैसी यहां एक युवक ने की। माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे यह युवक पठानकोट में दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई। वह चलती ट्रेन से उतरकर मोबाइल उठाने की कोशिश कर रहा था और इस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का रहने वाला था। वह यात्रा के दौरान ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा था और इसी दौरान उसका मोबाइल फोन हाथ से छूट की नीचे गिर गया। ट्रेन की रफ्तार कम होने की जगह से उसने नीचे उतर कर मोबाइल उठाने की कोशिश की और इस दौरान ट्रेन से कट गया।

कोरोना मरीजों को अगले महीने मिलेगी वैक्‍सीन! रूस ने कर ली तैयारी

कोरोना मरीजों को अगले महीने मिलेगी वैक्‍सीन! रूस ने कर ली तैयारी जम्मू: स की जिस यूनिवर्सिटी ने सबसे पहले कोरोना वैक्‍सीन बनाने का दावा किया था, वह अगस्‍त तक मरीजों को उपलब्‍ध कराने की तैयारी में है। स्‍मॉल-स्‍केल पर हुए ह्यूमन ट्रायल में यह वैक्‍सीनों इंसानों के लिए सेफ पाई गई है। मॉस्‍को की सेचेनोव यूनिवर्सिटी ने 38 वालंटियर्स पर क्लिनिकल ट्रायल पूरा किया था। साथ ही साथ, रूस की सेना ने भी पैरलल सारे ट्रायल दो महीने में सरकारी गमलेई नैशनल रिसर्च सेंटर में पूरे किए। गमलेई सेंटर के हेड अलेक्जेंडर जिंट्सबर्ग ने सरकारी न्‍यूज एजेंसी TASS को बताया कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि वैक्‍सीन 12 से 14 अगस्‍त के बीच 'सिविल सर्कुलेशन' में आ जाएगी। अलेक्‍जेंडर के मुताबिक, प्राइवेट कंपनियां सितंबर से वैक्‍सीन का बड़े पैमाने पर प्रॉडक्‍शन शुरू कर देंगी।

जम्मू सहित देशभर के शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

जम्मू सहित देशभर के शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब जम्मू: जम्मू। हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना करने के लिए देश के कई हिस्सों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भगवान शिव के मंदिरों में नजर आ रही है। मान्यता है कि इस दिन शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, बेर और भांग चढ़ाने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और उसे महादेव की विशेष कृपा मिलती है। जम्मू संभाग के चिनैनी में सुद्धमहादेव, रियासी में शिवखोड़ी और जम्मू के रणवीरेश्वर मंदिर, आप शंभू व पीरखो सहित विभिन्न मंदिरों में तड़के ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे से सटे सहार खड्ड के शिवमंदिर में भी भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। भक्त महादेव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग का अभिषेक करने को आतुर दिखाई दिए। कठुआ शहर के बावली मंदिर और महाकालेश्वर शिव दुर्गा मंदिर में भक्त सुबह से ही भगवान शिव की आराधना में लीन दिखाई दिए। इस अवसर पर जगह-जगह लंगर भी लगाए गए जहां भक्त शिव का प्रसाद ग्रहण कर रहे है।

वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान पढ़ी पंडित दीनानाथ कौल की कश्मीरी कविता

वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान पढ़ी पंडित दीनानाथ कौल की कश्मीरी कविता नई दिल्‍ली: नई दिल्‍ली। मोदी सरकार जम्‍मू-कश्‍मीर पर खास ध्‍यान दे रहा है, इसका एक उदाहरण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के दौरान भी देखने को मिला। वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान पढ़ी पंडित दीनानाथ कौल की कश्मीरी कविता पढ़ी, जिसे सुनकर सदन में तालियां बजने लगीं। इस कविता के बोल हैं- हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसा, हमारा वतन डल झील में खिलते हुए कमल जैसा, नौजवानों के गर्म खून जैसा, मेरा वतन तेरा वतन हमारा वतन, दुनिया का सबसे प्यारा वतन...! पंडित दीनानाथ साहित्य अकादमी अवॉर्ड विजेता हैं।

शहीद मेजर विभूति की पत्नी ने पति को चूमा, आई लव यू बोल दी अंतिम विदाई

शहीद मेजर विभूति की पत्नी ने पति को चूमा, आई लव यू बोल दी अंतिम विदाई देहरादून: देहरादून। वह फूले से सजे ताबूत में रखे अपने शहीद पति को देर तक निहारती रहीं। आंखों के आंसू सूख चूके थे। अभी पिछले साल ही तो शादी हुई थी। क्या-क्या सपने संजोए थे। पर पति की कुर्बानी पर गर्व हो रहा था। हाथ से पति को छू भी रही थीं। बार-बार ताबूत को छू रही थीं। शायद दिल ही दिल में कुछ कह रही थीं। उन्हें पता था कि उनका पति देश पर अपना सर्वस्व कुर्बान कर अंतिम सफर पर जा चुके हैं। पर उनके कान में वह I Love You बोल पति-पत्नी के प्यार को भी जता रही थीं। यह मंजर बड़ा ही हृदय विदारक था। पत्नी ने अपने शहीद पति को उसी तरह से विदाई दी जैसे एक वीर को दी जाती है।